ACHIEVEMENTS

1

हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय,जयपुर एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविधालय जयपुर की पुनः स्थापना की गई

2

आयुक्तालय स्तर पर आकाशि नाम से न्यूज़ लेटर निकला जा रहा है

3

विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर 33 नवीन विषय खोलने की स्वीकृति जारी।

4

रूसा- वित्तीय अनुदान वितरित • मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर को रु. 7.5 करोड़ Entrepreneurship & Career Hub एवं रु. 17.5 करोड़ रिसर्च प्रपोजल हेतु • राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर को रु. 7.5 करोड़ Entrepreneurship & Career Hub एवं रु. 17.5 करोड़ रिसर्च प्रपोजल हेतु • राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर को 3.5 करोड़ रु.- HRDC के विकास हेतु • महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर को 3.75 करोड़ रु. की राशि कन्या छात्रावास बनवाने हेतु • कोटा विश्वविद्यालय को रु. 10 करोड़ आधारभूत संरचना हेतु • राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर- प्रत्येक को रु. 05 करोड़ आधारभूत संरचना हेतु

5

प्राचार्य पद पर सत्र 2018-19 तथा सत्र 2019-20 की डीपीसी संपन्न करवाई गई

6

सहायक आचार्यों के 918 पदों की भर्ती हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया। शीघ्र लिपिक के 42पदों का अधीनस्थ बोर्ड द्वारा विज्ञापन जारी किया गया।

7

विगत दो वर्षो में 236 सहायक आचार्य एवं269 कनिष्ठ सहायकों को पदस्थापित किया गया. 24 कनिष्ठ सहायकों, 15 प्रयोगशाला सहायकों एवं 13चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित कुल 52 को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई ।

8

रूसा वित्तीय अनुदान- भारत सरकार ने रूसा अनुदान की द्वितीय किश्त के रूप में निम्न उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए केन्द्रांश जारी कर दिया है- राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय धोलपुर के लिए रु. 3.9 करोड़, कन्या महाविद्यालय टोंक के लिए रु. 0.3 करोड़, कोटा विश्वविद्यालय के लिए रु. 3 करोड़, राज. महा. मांगरोल तथा सपोटरा प्रत्येक के लिए रु. 1.8 करोड़, राज. कन्या महा. चित्तोड़गढ़, कन्या महा. डूंगरपुर, राज. महा. बांसवाड़ा तथा राज. महा. राजगढ़ (अलवर) प्रत्येक के लिए रु. 0.3 करोड़, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के लिए रु. 1.05 करोड़- कुल रु. 13.05 करोड़ केन्द्रांश के रूप में प्राप्त हुए हैं |

9

राजकीय महाविधालययों में प्रथम बार प्रोफेसर के 447 पदों का सृजन

10

राजस्थान राज्य छात्रनिधि (राजकीय महाविद्यालय) संषोधित नियम 2019 दिनांक 01.07.2019 से लागू किये।

11

ज्ञानसुधा कार्यक्रम : प्रतियोगी क्षमता हेतु सहायता एव मार्गदर्शन हेतु निशुल्क Online कार्यक्रम,27 हजार सब्सक्राईबर,7700 पंजीकृत व्यक्ति,2 लाख 85हजार VIEWERS, इस कार्यक्रम में Online लाइव सेशन भी आयोजित करवाएं जा रहे है

12

रूसा - PFMS प्रशिक्षण कार्यशाला - दिनांक 12-02-2019 को PFMS कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे रूसा 2.0 लाभार्थी महाविद्यालयों को प्रशिक्षित किया गया जिससे महाविद्यालय रूसा अनुदान के उपयोग हेतु PFMS का प्रयोग कर सकेंगे

13

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 123 नये राजकीय महाविधालय खोले गये |

14

रूसा- NAAC प्रशिक्षण कार्यशाला- दिनांक 25-02-2019 को NAAC के नए फ्रेमवर्क के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में 39 महाविद्यालयों के सह आचार्यों ने भाग लिया | NAAC के नए फ्रेमवर्क को समझाने एवं कॉलेजों की मदद के लिए शिक्षकों की ऐसी टीम तैयार की जा रही है जो ग्रेडिंग हासिल करने में प्रदेश के महाविद्यालयों की सहायता करेगी जिससे NAAC में अच्छी ग्रेड प्राप्त हो सके

15

रूसा- संभागीय कार्यशाला- चार एक-दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्येक संभाग से रूसा लाभार्थी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारियों ने भाग लिया | रूसा लाभार्थी महाविद्यालयों के कार्यों की समीक्षा की गयी |

16

07 राजकीय महाविधालय मे उर्दू साहित्य विषय खोला गया |

17

रूसा- PFMS प्रशिक्षण कार्यशाला – दिनांक 21-10-2019 को MHRD द्वारा अहमदाबाद में एक दिवसीय PFMS कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों एवं राज्य परियोजना निदेशालय से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया

18

रूसा- NAAC प्रशिक्षण कार्यशाला- दिनांक 10-10-2019 को NAAC के नए फ्रेमवर्क के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देने हेतु 11महाविद्यालयों के 44 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया

19

1. राजकीय महाविद्यालयों की सभी वर्ग की छात्रा/ महिला के प्रवेश के समय लिये जाने वाली राजकीय निधि कोष की राशि को माफ की गई 2. निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं/प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम। 3. सभी राजकीय महाविद्यालयों में अति पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को इस सत्र से क्रमशः 5 व 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू किया है। 4. समस्त राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश से पूर्व स्नातक पार्ट प्रथम में सभी संकायों (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) में 25 प्रतिशत सीटें बढायी गयी जिससे लगभग 34 हजार अतिरिक्त विद्यार्थी लाभान्वित हुवे 5. समस्त राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2019-20 में 13 जुलाई, 2019 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। 6. समस्त राजकीय महाविद्यालयों में खेलकूद को बढावा देने हेतु आकाशि कैलेण्डर वर्ष 2019-20 जारी किया गया। 7. समस्त राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2019-20 से प्रत्येक माह के अन्तिम सोमवार को उस माह में पढाये गये पाठ्यक्रम में से कक्षा टेस्ट लिये जाने का प्रावधान लागू किया गया है। 8. समस्त राजकीय महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय के समस्त सेक्शनों को पाॅंच हाउसेस (पृथ्वी, जल, आकाश, वायु अग्नि) में बांटा गया है तथा महाविद्यालय मंे होने वाली समस्त सहशैक्षणिक गतिविधियां अन्तर हाउस के माध्यम से सम्पन्न की जायेगी।

20

अर्जुन दृष्टि क्रीडा एवं खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I

21

सामान्य ज्ञान एव अंग्रेजी की पुस्तक का निशुल्क वितरण I लगभग 2 लाख पुस्तके वितरित की जा चुकी हैं |

22

राजकीय महाविद्यालयों से सम्पर्क एवं समन्वय हेतु आयुक्तालय में पदस्थापित अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है I

23

राजकीय महाविधालय सुरतगढ़ (श्री गंगानगर) का नामकरण स्व. गुरुशरण छबड़ा राजकीय महाविधालय सुरतगढ़ (श्री गंगानगर ) किया गया |

24

रिसौर्स असिस्टेंस एंड कोलेज विद एक्सीलेंस (रेस) सेण्टर प्रोग्राम के अंतर्गत DRAC का गठन किया गया l सत्र 2020-21 में 473 शिक्षको द्वारा 3659 कार्य दिवसों की शिक्षण व्यवस्था,417 कार्य दिवसों की प्रशासनिक व्यवस्था,769 कार्य दिवसों की कार्यालय सहायता, 11 महाविधालयो को 914330 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई

25

एनुअल असेसमेंट प्रोग्राम (AAP): इस योजना में सत्र 2020-21 में 282 राजकीय महाविधालयों का मूल्याङ्कन किया जा चूका है

26

कौशल विकास हेतु MOOC कोर्सेस : IIIT कोटा के माध्यम से रोजगार कौशल परक 3 MOOC कोर्सेस प्रारम्भ किये गए है ,17305 लाभार्थी.4 MOOC कोर्स आरम्भ होंगे

27

राजकीय महाविद्यालय सांगोद, कोटा का नामकरण शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय, सांगोद, कोटा, राजकीय महाविद्यालय नवलगढ, झुंझुनूं का नामकरण श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ, झुंझुनू, राजकीय महाविद्यालय खानपुर, झालावाड का नामकरण शहीद श्री मुुकुट बिहारी मीणा राजकीय महाविद्यालय खानपुर, झालावाड, राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा (झुंझुनूं) का नामकरण सेठ श्री केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय, गुढ़ा (झुंझुनूं), राजकीय महाविद्यालय रेवदर (सिरोही) का नामकरण मातुश्री शांताबा हजारीमलजी के.पी. संघवी राजकीय महाविद्यालय रेवदर (सिरोही) किया गया।

28

कौशल उन्नयन हेतु समर कैंप प्रोग्राम 2019का विभिन्न महाविद्यालयों में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया I

29

राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का दिनांक 13 जुलाई 2019 को आयोजन किया गया जिसमे 31 हजार 97 विद्यार्थियों ने भाग लिया

30

विगत दो वर्षों में 236 सहायक आचार्यो को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी|

31 

Online  निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं/प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम जारी

32

कोलेज शिक्षा के अशैक्षणिक वर्ग की 2020 तक की डीपीसी सम्पादित की गई

33

विभाग द्वारा वर्ष 2019 में 67, 2020 में 29 तथा 2021 में 34 कुल 130 शिक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों हेतु निजी महाविधालयों को अस्थाई प्रमाण पत्र एव 07 शिक्षण प्रशिक्षण निजी महाविधालयो को स्थाई अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये गए

34

राजकीय महाविधालय सपोटरा (करौली) में नवीन कृषि संकाय खोला गया

35

रूसा- इंडक्शन ट्रेनिंग- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा नव नियुक्त सहायक आचार्यों के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय में छह इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम करवाए गये हैं

36

रूसा- 15 रूसा 2.0 लाभार्थी संस्था के लिए मेंटरिंग, मोनिटरिंग एवं प्फ्म्स ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन 21-01-2020 को किया गया |

37

7 संभागीय राजकीय महाविद्यालयों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना की गई I जिसमें विज्ञान विषय के प्रयोगों को Augmented Reality (AR), Virtual Reality (VR) and Mixed Reality (MR) के माध्यम से तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया गया I

38

 Online प्रवेश प्रक्रिया 2020-21 के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों मे स्नातक पार्ट-II ,पार्ट-III व स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध कक्षा के लगभग 2.80 लाख विद्यार्थियों का प्रवेश नवीनीकरण सीधे ही ई –मित्र पर फीस जमा की सुविधा प्रदान करते हुये किया गया |

39

प्रशिक्षण, आईटी कौशल, महिला अधिकार जागरूकता, महिला स्वास्थ्य तथा आत्म रक्षा प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित करवाए जाने के लिए 40 महिला शिक्षकों को प्रशिक्षण आरम्भ किया गया I

40

इंदिरा प्रियदर्शिनी स्वर्णिम उड़ान केंद्र योजना के अंतर्गत 10 राजकीय कन्या महाविद्यालयों में केंद्र स्थापित किये गये हैं जिसमे छात्रा के लिए स्वयं सुरक्षा ,महिला रक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण एवं किये जा रहे हैं

41

रूसा- आनंदम- महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष में उनके ट्रष्टीशीप के सिद्धांत से प्रेरित होकर एक अनिवार्य विषय आनंदम प्रारम्भ किया गया है | इस नवाचार का उद्देश्य राजस्थान के युवा में समाजसेवा से आनंद का भाव उत्पन्न करना है एवं उनको ज़िम्मेदार नागरिक बनाना है | यह राज्य की अनूठी पहल है ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य है |

42

रूसा- समस्त महाविद्यालयों को NAAC प्रत्यायन से सम्बंधित यथा संभव सभी प्रकार की सहायता देने हेतु, राजस्थान के सभी सात संभागों के अनुसार संभागवार Division Level Quality Assurance Cell (DLQAC) का गठन किया गया |

43

रूसा- राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में NAAC प्रत्यायन को सुनिश्चित करने तथा प्रक्रिया को गति देने हेतु दिनांक 24-02-2020 के आदेश द्वारा State Level Quality Assurance Cell (SLQAC) का पुनर्गठन किया गया |

44

रूसा- NAAC के Revised Accreditation Framework को समझाने हेतु, SLQAC एवं NAAC के संयुक्त तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे NAAC के विशेषज्ञों द्वारा सम्पूर्ण प्रक्रिया को बहुत सरल तरीके से समझाया गया | इस वेबिनार में लगभग 500 संकाय सदस्यों ने भाग लिया

45

मूकबधिर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्ष की बाध्यता को समाप्त किया गया

46

राजकीय महाविद्यालयों में स्वच्छ ,स्वस्थ सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण की सुनिश्चितता हेतु विद्यार्थी परामर्श केन्द्रों की स्थापना करवाई गयी है

47

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए 66237 ,2020-21 के लिए 26348 विधार्थियों को राशि रुपये 122600500/ की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है ,जिसमे प्रतिभावान दिव्यांग विधार्थियों भी सम्मिलित है

48

राज्य के विभिन्न 27 राजकीय महाविधालयो में नवीन संकाय खोलने की वित्तीय एव प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई

49

21 राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी।

50

महाविद्यालय से वंचित रहे उपखण्ड मुख्यालयों पर संभावना के परीक्षण हेतु नई नीति जारी।

51

वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में राज्य के भामाशाहों द्वारा 3 राजकीय महाविधालयों का भवन निर्माण कार्य पूर्ण - नवलगढ़, गुढ़ा, रेवदर 3 राजकीय महाविधालयों का भवन निर्माणाधीन- बीदासर, मलसीसर एवं नावां तथा राजकीय विधि महाविधालय सिरोही के भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव किया गया है.

52

राज्य के विभिन्न राजकीय महाविधालयों में स्न्नातक स्तर पर 25 नवीन विषय खोलन की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई

53

कोविड 19 से उत्पन्न हुई कठिनाइयो के मद्देनजर राजकीय महाविधालयो में अध्ययनरत छात्रो के लाभार्थ हेतु,राजकीय महाविधालयो में कार्यरत संकाय सदस्यों द्वारा उनके विषय के विडियों व्याख्यान तैयार किये गए है जो कि उनसे यू टयूब चैनल,व्हाटस एप,गूगल ड्राइव इत्यादि द्वारा साझा किये जा रहे है .साथ ही संकाय सदस्यों द्वारा विधार्थियों को इन्ही माध्यमो से पीडीएफ नोट्स भी उपलब्ध करवाए जा रहे है. वर्तमान में लगभग 239910 वीडियो व्याख्यान एव लगभग 218107 नोट्स अपलोड किये जा चुके है

54

ज्ञानदूत कार्यक्रम : विधार्थियों को कोरोना की विषम परिस्थितियों में नियमित Online लाइव कक्षा के लिए यह कार्यक्रम जारी है, 22 विषयो में 47 हजार विधार्थी पंजीकृत,4 लाख से अधिक VIEWERS,425 सत्र आज दिनांक तक आयोजित

55

ज्ञानगंगा प्रोग्राम: शिक्षको में क्षमता विकास, शिक्षण कौशल एव शोध प्रोत्साहन के लिए विभाग स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम,29 विषयों में 74 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,3236 शिक्षक प्रशिक्षित

56

रूसा- 25 राजकीय महाविद्यालयों के लिए SLQAC के तहत दिनांक 31-01-2020 को NAAC जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

57

विभाग द्वारा वर्ष 2019 में 91 , 2020 में 201 तथा 2021 में 204 कुल 496नवीन निजी महाविधालयों को स्थाई अनापत्ति पत्र जारी किये गये

58

एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोफिसिएन्सी एण्ड प्राग्रेसिव लर्निंग एफर्ट (एपल) प्रोग्राम : प्राचार्यों/कार्यवाहक प्राचार्यों/वरिष्ट संकाय सदस्यों को प्रशासनिक दक्षता, संस्था नेतृत्व, वित्तीय प्रावधानों एवं, अकादमिक गुणवत्ता सुधार संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने हेतु बोध शिक्षा समिति जयपुर के सहयोग से प्रशिक्षण आरम्भ करवाया गया है।

59

राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में स्वास्थ चेतना हेतु विभाग द्वारा राजस्थान हैल्दियर यूथ एण्ड मोरल एज्युकेशन (राइम) प्रोग्राम आरम्भ किया गया है।

60

विभाग द्वारा विधवा /परित्यकता मुख्यमंत्री(बी.एड) संबल योजना में वर्ष 2019-20 के लिए 315 एव 2020-21के लिए 52 छात्राध्यपिका को लाभान्वित किया गया तथा उक्त योजनान्तर्गत 6561960 रूपये व्यय किये गये .

61

रूसा- वित्तीय अनुदान वितरित • राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर एवं राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय धोलपुर- प्रत्येक को 13 करोड़ रु. एवं राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां को 6.5 करोड़ रु. आधारभूत संरचना हेतु • राजकीय महाविद्यालय पोकरण (जैसलमेर), राजकीय महाविद्यालय रेवदर (सिरोही), राजकीय महाविद्यालय बसेड़ी (धौलपुर)- प्रत्येक को 09 करोड़ तथा राजकीय महाविद्यालय मांगरोल (बारां), राजकीय महाविद्यालय सपोटरा (करौली)- प्रत्येक को 06 करोड़ रु. मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने हेतु

62

रूसा- वित्तीय अनुदान वितरित • राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर एवं आर.डी. राजकीय कन्या महाविद्यालय भरतपुर- प्रत्येक को 50 लाख रु. आधारभूत संरचना हेतु • राजकीय महाविद्यालय आबूरोड, राजकीय महाविद्यालय हिंडोन सिटी एवं राजकीय महाविद्यालय धौलपुर- प्रत्येक को 03 करोड़ रु. मॉडल कॉलेज में उन्नयन हेतु • + राजकीय महाविद्यालय सांभरलेक को 50 लाख रु. एवं राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ को 1.5 करोड़ रु. आधारभूत संरचना हेतु • राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक, राजकीय कन्या महाविद्यालय चितौड़गढ़, राजकीय कन्या महाविद्यालय डूंगरपुर, राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ (अलवर) एवं राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा- प्रत्येक को रु. 01 करोड़ आधारभूत संरचना हेतु • राज ऋषि राजकीय महाविद्यालय अलवर को रु. 2.5 करोड़ गुणवत्ता उन्नयन हेतु

63

राज्य के 19 राजकीय महाविद्यालयों के नवीन भवनों, जयपुर स्थित रूसा कार्यालय के नवीन भवन एवं राजकीय महाविद्यालय, दौसा में जिमनेसियम के नवीन भवन का इ-लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया । 01 राजकीय महाविद्यालय दूदू जयपुर के नवीन भवन का लोकार्पण माननीय उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया ।