COLLEGE MAGAZINE SATRANGINI

राजस्थान के दक्षिणांचल में उदयपुर संभाग के सबसे बडे़ महाविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा की वार्षिक पत्रिका सतरंगिनी एक साहित्यिक अनुष्ठान है । विद्यार्थियों की लेखन अभिव्यक्ति एवं सृजनात्मक गतिविधियों के साथ महाविद्यालय की सह-शैक्षणिक प्रवृत्तियों की जानकारी छात्र-छात्रा एवं उनके शिक्षा जगत से जुड़े लोगों तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है । इसमें हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी एवं उर्दू साहित्य की गौलिक एवं सन्देशपरक रचना के साथ विविधा अनुभाग में महाविद्यालय के सभी प्रकोष्ठों की गतिविधियाँ झलकियों के रूप में चित्रित हैं ।  

आजादी के 75 वर्ष के पुनित अवसर पर स्वातऩ्त्र्य अमृत महोत्सव वर्ष में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सतरंगिनी का प्रकाशन हर्ष का विषय है। शाश्वत जीवन मूल्यों के लिये अपनी आत्मा को आहूत करने वाले स्वातन्त्र्य वीरों की प्रति हमारी यह ‘सतरंगिनी’ आत्मिक भावांजलि व्यक्त करती है । इस समय जागतिक धरातल का बढ़ता तापमान आने वाली पीढ़ियों के समुचित पल्लवन एवं पोषण में चिन्ता का विषय बना हुआ है। बढ़ती महामारियों, वैश्विक युद्धों एवं घटते जीवन मूल्यों के वर्तमान दौर में धारणक्षम विकास के लिय प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा का आलम्बन अपरिहार्य है । भारतवर्ष का प्राच्य ज्ञान-विज्ञान ही चराचर जगत के लिये मील का पत्थर है ।  
सतरंगिनी के प्रस्तुत अंक में उच्च शिक्षा के प्रतिमानों पर क्रियान्वित गतिविधियों को गागर में सागवत् समायोजित करने का प्रयत्न किया गया है। सम्पादक मण्डल द्वारा 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 तीन विगत सत्रों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का संक्षिप्त दिग्दर्शन कराने का विनम्र प्रयास किया गया है ।
 

विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय पत्रिका को यहाँ से डाउनलोड करें -----सतरंगिनी