POST METRIC SCHOLARSHIP LAST DATE 2022-23=>
https://sje.rajasthan.gov.in/siteadmin/Uploads/202208041716590114.pdf
Click
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले समस्त आवेदकों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करना आवश्यक है अन्यथा उनको छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। अतः समस्त छात्रवृत्ति आवेदक माह में एक बार महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति करवाया जाना सुनिश्चित करें।यदि उपस्थिति दर्ज नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी।