SAHITYIK SHANIVAR

साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम : एक अभिनव पहल

राजकीय महाविद्यालय खैरथल के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाने, उनमें छुपी रचनात्मक प्रतिभा को प्रकाश में लाने तथा उनमें वाचिक व व्यवहारगत कौशल विकसित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू रानी के निर्देशन में सत्र 2021-2022 के लिए  दिनांक 18 सितम्बर 2021 से प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले 'साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम' का आरम्भ किया गया |  इस कार्यक्रम में भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, भजन प्रतियोगिता, लोक गीत, कवि-सम्मेलन, आशु भाषण, भाषा शुद्धता, सुलेख, नुक्कड़नाटक, प्रश्नोत्तरी,  पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद,  विदेशी भाषा कार्यशाला, कैरियर निर्माण कार्यशाला, विचार प्रवाह कार्यक्रम, गाँधी विचार कार्यक्रम आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का समापन दिनांक 15 मार्च 2022 को सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम-2022 से हुआ|
साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें

 

 

दीपक कुमार

प्रभारी

साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम