चम्बल नदी एवं ब्राह्मणी नदी के संगम स्थल पर स्थित भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति एवं राजस्थान के परमाणु विधुत नगरी रावतभाटा में मुकंदारा टागर रिजर्व सेंचुरी तथा भैंसरोडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की हरी-भरी वादियों के मध्य महाविद्यालय की स्थापना शैक्षणिक सत्र 2016-2017 से राजकीय महाविद्यालय के रूप में की गयी थी | राजकीय महाविद्यालय स्नातक (बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम.) एवं स्नातकोत्तर (हिंदी) स्तर की कक्षाएं संचालित की जा रही है। महाविद्यालय को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर से स्थायी संबद्धता प्राप्त है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय परिसर में अस्थायी रूप से राजकीय कृषि महाविद्यालय का संचालन भी हो रहा है, जहाँ JET परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है।