सत्र 2024-25 में कुल 786 विद्यार्थी महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, जिनमें 270 छात्र एवं 516 छात्राएँ शामिल हैं।
राजकीय कृषि महाविद्यालय रावतभाटा में JET परीक्षा के माध्यम से 118 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया।
संसाधनों की सीमितता के बावजूद महाविद्यालय में डिजिटल क्लासेज़ की शुरुआत की गई, जिससे अध्ययन अधिक प्रभावशाली एवं रोचक बना।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की स्थायी संबद्धता समिति द्वारा बी.ए. कार्यक्रम के विभिन्न विषयों की स्थायी संबद्धता हेतु निरीक्षण किया गया।
इस सत्र में पुस्तकालय की पुस्तकों की संख्या 830 से बढ़कर 2149 हो गई। कृषि विद्यार्थियों के लिए विषयवार पुस्तकें क्रय की गईं।
विज्ञान संकाय की सभी प्रयोगशालाएँ क्रियाशील कर दी गई हैं। अतिरिक्त प्रयोगशाला की आवश्यकता हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
विभिन्न छात्रवृत्तियों के माध्यम से विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई:
कालीबाई मेधावी योजना – 20 छात्राएँ
देवनारायण स्कूटी योजना – 07 छात्राएँ
समाज कल्याण छात्रवृत्ति – 19 विद्यार्थी
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना – 28 विद्यार्थी
विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान एवं कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें कृषि, उद्यमिता, हेल्थ एंड वेलनेस, ई-कॉमर्स, वित्तीय साक्षरता जैसे विषय सम्मिलित रहे।
कृषि महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा संचालित प्रायोगिक नर्सरी (धनिया, मैथी, मिर्च, प्याज आदि) के माध्यम से उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त हुआ।
विद्यार्थियों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक पहुँचकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सुगना चारण एवं अभिलाषा मेघवाल का चयन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ।
NSS स्वयंसेवकों ने बालिका शिक्षा, मोबाइल एडिक्शन जागरूकता, स्वेटर वितरण, मतदान जागरूकता, एवं विद्यालय सौंदर्यीकरण जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु 26 से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें रस्साकशी, खो-खो, सतौलिया, दौड़ आदि प्रतियोगिताएँ सम्मिलित थीं।
दिसंबर 2024 में विद्यार्थियों को परमाणु ऊर्जा संयंत्र (RAPP) का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया, जिससे उनका बौद्धिक एवं व्यावहारिक ज्ञान समृद्ध हुआ।
ADM रावतभाटा श्री विनोद मल्होत्रा द्वारा नियमित रूप से Rural Sociology विषय की कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं।
योग प्रशिक्षक श्री राधेश्याम जी द्वारा निशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षित किया गया।
आईटी लैब की स्थापना
पुस्तकालय का automation
करियर काउंसलिंग सेमिनारों का आयोजन
कॉम्पिटेटीव एग्जाम की तैयारी हेतु विशेष कक्षाएँ
खेल मैदान का उन्नयन
राजकीय महाविद्यालय, रावतभाटा शिक्षा, नवाचार , समाज सेवा के समन्वय द्वारा विद्यार्थियों को एक समर्पित, दक्ष एवं मूल्यनिष्ठ नागरिक के रूप में विकसित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।