RANI LAXMI BAI KENDRA

वर्तमान परिस्थितियों में छात्रा में आत्मरक्षा अभिवृद्धि एवं क्षमता विकास के लिए उन्हें ऐसे प्रशिक्षण दिलवाया जाना आवश्यक हो गया है जिससे कि वे ना केवल अपनी, वरन आवश्यकता होने पर परिवार एवं आसपास के परिवेश में भी परिस्थिति जन्य घटना में पीडितों की सहायता एवं रक्षा कर सके। अतः सभी छात्रा  को महाविद्यालयों में स्वस्थ, सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण प्रदान करना एवं उनके आत्म विश्वास को प्रबल एवं मानसिक   शारीरिक रूप से सशक्त करना, वर्तमान समय की सबसे संवेदनशील मांग है। इस हेतु उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रा में आत्मरक्षा क्षमता विकास एवं शक्ति कौशल संबर्द्धन के लिए  महाविद्यालय में "रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र" स्थापित किया गया है।

रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र स्थापित किए जाने के उद्देश्य


कार्ययोजना 

प्रशिक्षण अवधि एवं सप्ताहवार कार्यक्रम :- प्रशिक्षण अवधि 1 माह

सप्ताहवार आयोजित की जाने वाली गतिविधियां निम्न प्रकार रहेंगी-
प्रथम सप्ताह में :-

द्वितीय सप्ताह में

तुतीय सप्ताह में

चतुर्थ सप्ताह में

लाभान्वित वर्ग :
 जिला मुख्यालयों के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राएं।
वित्तीय आवश्यकता
यह प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क करवाया जाना है।
पंजीकरण :
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रा को पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। (गूगल फॉर्म )