INTRODUCTION

      राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर की स्थापना राज्य सरकार के दिनांक 13- मई 2005 के आदेश द्वारा की गयी| वर्तमान में इस महाविद्यालय द्वारा तीन वर्षीय  विधि स्नातक (एलएल.बी.), एक वर्षीय  स्नातकोत्तर डिप्लोमा के दो पाठ्यक्रम क्रमश श्रम विधि (डी.एल.एल ) एवं अपराध शास्त्र (डी.सी.एल.), दो वर्षीय विधि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एलएल.एम - स्ववित्तपोषित योजना के अन्तगर्त) तथा विधि में शोध कार्य (पीएच.डी.) का संचालन किया जा रहा जा रहा है |