विद्या संबल योजना के अंतर्गत अतिथि प्रवक्ता हेतु प्राप्त आवेदनों के मूल दस्तावेज सत्यापन के सम्बन्ध में
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, जोधपुर के पत्र क्रमांक एफ-8 (1-ए) प्राशिनि/ई-1/सी-5 /2020/9527 दिनांक 04.10.2021 एवं वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक प. 6(2) वित्त/सा.वि.ले. नी./2021 दिनांक 30.03.2021 की अनुपालना में विद्या संबल योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अतिथि प्रवक्ता के पैनल हेतु भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, यांत्रिकी, विधुत एवं केमिकल विषयों के गेस्ट फैकल्टी हेतु योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सम्बंधित दस्तावेजों सहित दिनांक 26.11.2021 दोपहर 12:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं | अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, नियमों, शर्तों, एवं मानदेय हेतु निचे दिए गए संदर्भित पत्रों का अवलोकन करने के पश्चात ही आवेदन करें |
S No | Tittle | Download Link |
---|---|---|
1 | विज्ञप्ति (Advertisement) | Click Here |
2 | आवेदन पत्र (Application Form) | Click Here |
3 | विस्तृत दिशानिर्देश (Guideline) | Click Here |