SCHOLARSHIP

Session 2016-17


राजस्थान उत्तर-मैट्रिक छात्रवृति आवेदन


सत्र 2016-17 में छात्रवृति आवेदन हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक नवीन पोर्टल बनाया गया है I छात्रवृति के पात्र विद्यार्थी इस नवीन पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं I विद्याथियों की सहायता हेतु विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं I इन निर्देशों का गहन अध्ययन करने के पश्चात विद्यार्थी अपना आवेदन-पत्र सावधानी पूर्वक भरें I सर्वप्रथम विद्यार्थी को नवीन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना हैं एवं उसके पश्चात पोर्टल पर Login कर अपना आवेदन पत्र भरना हैं I

(Social Justice and Empowerment department has launched a new portal for scholarship applications for session 2016-17. Eligible candidates for scholarship can apply on this portal. Detailed instructions on how to apply for the scholarship also provided by the deparment. Students applying for the scholarship have to read the provided instructions carefully.First , A student have to register on the new portal , after that he can fill the scholarship form by login on new portal   )

 


आवेदन - प्रारम्भ तिथि :- 28th December 2016

आवेदन- अंतिम तिथि  :- 31st January 2017


छात्रवृति विज्ञप्ति एवं आदेश

(Notification and office order)

 

आवेदन-पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

(Detailed instructions to fill application form)

 

पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

(Documents required for registration.)

  1. आधार संख्या अथवा आधार पंजीकरण संख्या मय रशीद (Adhar card or Adhar Registration Receipt)
  2. भामशाह संख्या अथवा भामाशाह संख्या मय रशीद (Bhamasah ID or Bhamashah Registration Receipt) 
  3. बैंक खाता संख्या , बैंक शाखा , IFSC Code , MICR Code (Bank Account Number , Branch, IFSC Code, MICR Code)

विद्यार्थी अपना पंजीकरण यहाँ करें (Register for scholarship here) ==>विद्यार्थी पंजीकरण

 

आवेदन करने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित जानकारी /दस्तावेज अपने पास रखें :-

(please keep the following informations/ documents to fill the form)

 

  1. संस्थान का नाम जहाँ विद्यार्थी अध्यनरत है (Name of the institute)
  2. पाठ्यक्रम का नाम (Course Name)
  3. वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश तिथि (Admission date in current session)
  4. मदवार शैक्षणिक शुल्क संख्या , दिनांक एवं मदवार राशि का विवरण (Itemwise fee receipt, date and itemwise fee details)
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र (Domacile Certificate)
  6. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  7. परिवार का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate of the family)
  8. विशेष वर्ग प्रमाण पत्र (Special category certificate i.e BPL Certificate, Handicape Certificate etc)

पंजीकरण पश्चात अपना आवेदन भरें (Fill Scholarship Form Here) ==>पंजीकृत विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र भरें

Session 2015-16

 

Students are advised to check  status of theire already filled application form on Rose Portal.

ROSE PORTAL.