प्रवेश 2025-26
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, भरतपुर वर्ष 2010 में स्थापित एवं राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है। महाविद्यालय, AICTE नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर से संबद्ध है।
3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में उपलब्ध शाखाएँ:
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
3 वर्षीय आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में उपलब्ध शाखाएँ:
- फैशन डिजाइनिंग
- कॉस्ट्यूम डिज़ाइन एंड ड्रेस मेकिंग
- टेक्सटाइल डिजाइनिंग
प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता एवं आरक्षण:
- प्रथम वर्ष: दसवीं उत्तीर्ण
- द्वितीय वर्ष ( पार्श्व प्रवेश): 12वीं PCM अथवा आईटीआई (द्विवर्षीय) उत्तीर्ण
- राज्य सरकार के नियमानुसार विभिन्न श्रेणीयों में आरक्षण देय है।
प्रवेश शुल्क:
- समस्त वर्ग की गर्ल्स स्टूडेंट हेतु 7850/- वार्षिक*
(* उपरोक्त शुल्क दो किश्तों में जमा किया जाता है।)
छात्रवृत्ति
- एससी एसटी विद्यार्थियों को कुल फीस की 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप|
- मेधावी गर्ल्स स्टूडेंट्स को वरीयता आधार पर Rs.50000/- प्रति वर्ष तक की प्रगति स्कॉलरशिप (AICTE, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त)|
- दिव्यांगों को सक्षम स्कॉलरशिप एवम अनाथ / कोविड में माता अथवा पिता को खो चुके / शहीद के परिजन स्टूडेंट्स को Rs. 50000/- प्रति वर्ष तक की शत-प्रतिशत स्वनाथ स्कॉलरशिप (AICTE, नई दिल्ली द्वारा)|
छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करें-
Click to Know More
प्रवेश प्रक्रिया:
- केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया हेतु राजस्थान हायर एजुकेशन पोर्टल पर online आवेदन करना होता है|
- प्रवेश प्रक्रिया की विज्ञप्ति प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान जोधपुर द्वारा राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है तथा प्रवेश संबंधी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होती है| (प्रवेश विज्ञप्ति / विभागीय वेबसाइट पर जारी सूचना को ही अंतिम माना जावे।)
- केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत रिक्त सीटों पर संस्थान स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है|
प्रवेश के लिए आवेदन करना :
- डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी को राजस्थान हायर एजुकेशन पोर्टल hte.rajasthan.govt.in के home page में admission Tab में department of technical education में Polytechnic admission पर आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क जमा कराकर online ही आवेदन करना होगा| आवेदन पत्र Submit होने पर आवेदक को इसकी सूचना ई-मेल से प्राप्त होगी|
नोट: राज्य में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में प्रवेश की प्रक्रिया आगामी जून/ जुलाई माह में होना अपेक्षित है। जिसकी सूचना राज्य के समस्त प्रमुख समाचार पत्रों में वृहद स्तर पर प्रकाशित की जाती है|
- विस्तृत जानकारी हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है-
डॉ जीतेन्द्र बैरवा (Mob. 8104290574)
श्री नरेंद्र सिंह (Mob. 7062310361)