इस महाविद्यालय का निर्माण जैसलमेर शिक्षा विकास समिति द्वारा 1970 में किया गया जिसमें मुख्य दानदाता श्री सांगीदास बालकृष्ण कोठारी ने 2,00,000 रुपया का योगदान दिया | प्रारम्भ मे कला एंव वाणिज्य संकाय इस महाविद्यालय मे खोले गये थे। तत्पश्चात विज्ञान संकाय एंव 1995 मे राजनीति शास्त्र मे स्नातकोतर महाविद्यालय खोला गया । इस महाविद्यालय मे एन सी सी ,एन एस एस ,स्काउट महिला प्रकोष्ठ जैसी गैर साहित्यिक गतिविधियाँ भी संचालित होती है । महाविद्यालय मे 28 कमरों का छात्रावास, 19 आवासीय Quarter, छात्रा कक्ष ,खेल मैदान,35000 पुस्तकों का ग्रंथागर भी संचालित है । साईकिल स्टैण्ड,प्याऊ,आर" प्लांट पुस्तकालय मे वातानुकूलित (AC) सुसज्जित वातानुकूलित प्रयोगशालाएँ इसकी अन्य विशेषताएँ है ।
महाविद्यालय मे लीजलाइन कनेक्शन है जिससे छात्रों को वाई-फ़ाई की सुविधा भी दी गयी है । सोलर प्लांट(सौर उपकरण ) से विधुत उत्पन्न करके विधुत विभाग को दी जाती है । यह प्लांट 25केवी का है । विषम परिस्थितियों मे विधुत आपूर्ति हेतु जनरेटर पानी का ट्यूबेल है । विकलांग छात्रों के लिए टॉइलेट भी बनाए गए है ।
महाविद्यालय सघन वृक्षारोपण करते हुए एन सी सी, एन एस एस, स्काउट के छात्रों एंव महाविद्यालय परिवार के सदस्यो द्वारा सघन वृक्ष लगाए गये है । कुल 2500 वृक्ष सम्पूर्ण परिसर मे है जिसमे नीम, पीपल, बरगद, सरसों, देशी बाबुल के वृक्ष महत्वपूर्ण है ।
RUSA अभियान के दौरान महाविद्यालय मे दो कक्षा कक्ष, प्रथम मंजिल पर वातानुकूलित पुस्तकालय, प्रोगशाला का जीर्णोद्वार, खेल मैदान का निर्माण, हॉस्टल का जीर्णोद्वार,आर �"" " प्लांट ,सोलर प्लांट, डिटोरियम का निर्माण(एसी सुविधा युक्त) किया गया है, छत्रों हेतु पीने के पानी के वाटर कूलर छ: स्थनों पर लगाये गये है । इसके अतिरिक्त टी वी,प्रॉजेक्टर, इंटरैक्टिव बोर्ड की सुविधा भी है ई-क्लास मे जयपुर से शिक्षण दिया जा सकता है उपयुक्त विशिष्टा�" के कारण महाविद्यालय UGC NAAC द्वारा B++ ग्रेड से विभूषित किया गया है ।
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान का एकमात्र उन्नत शिक्षण संस्थान है जिसे B++ ग्रेड प्रदान किया गया है । मैं विद्यार्थियों से आह्वान करता हूँ की आयें, प्रवेश लें �"र इस महाविद्यालय की सुविधा�" का लाभ उठाये ।