LATEST NEWS AND CIRCULARS

  • NEW- DATE-06/03/2024     PRESS VIGYAPTI FOR GUEST FACULTY  FOR SECOND SEMESTER UNDER VIDHYA SAMBAL YOJNA --(click here)  ...
  • -महाविद्यालय के सभी विद्यार्थि ABC ID बनाकर अपने पास ही रखे. जब exam form भरना होगा तब सूचित कर दिया जाएगा. College में अभी नहीं देना हैं. Last date or college में देने वाला मैसेज हमारे college से संबंधित नहीं हैं.
    ABC ID कैसे बनाए इसका link
  • जिनका  B.Ed integrated परिणाम वर्तमान में घोषित हो चुका है केवल  B.Ed integrated के लिए 4.10.2023 तक पोर्टल �"पन किया है | पूर्व के कार्यक्रम की सूची इन्ही के साथ 9.10.2023 को निकली जाएगी �"र आगे का कार्यक्रम इस आदेश के अनुसार रहेगा -(click here)  ....
  •   महाविद्यालय में 26 Sept 2023 को district level job fair का आयोजन होनाहै.इसमें सभी नियमित विद्यार्थियो लिये जॉब/training ke लिए industries/institutes को आमंत्रित किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए google form भरना अनिवार्य  हें जिसका लिंक दिया जा रहा हे. इसे जिले के सभी महाविद्यालय के विद्यार्थी fill kar सकते हैं. 

    https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd-CsvV-VFvn-eV43GC0QxsQ-E7Wjjgqe2A-_cSMLtCnNL58A/viewform?usp=sf_link

     FIRST ADMISSION LIST AVAILABLE FOR PG PRE YEAR DATE-15SEPT 2023(click here)  ....
  •  
  •    FINAL ADMISSION LIST AVAILABLE FOR  U.G. 1ST YEAR DATE-12 SEPT 2023 (click here)  ....
  •  
  •  अकादमिक सत्र 2023-24 के  प्रथम POST GRADUATE PREVIOUS  में प्रवेश हेतु  form  verification  की अंतिम तिथि 12 /09/2023- (click here)  ....
  •  
  • महाविद्यालय स्तर पर राजस्थान मिशन 2030 के तहत् निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसका विवरण निम्नानुसार है :-(click here)  ....
  •  
  • स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए संशोधित �'नलाईन प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन सोमवार 11.09.2023 (click here)  ....
  •  
  • अकादमिक सत्र 2023-24 के  प्रथम POST GRADUATE PREVIOUS  में प्रवेश हेतु online आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि 25 AUGUST 2023- (click here)  ....
  •  
  • DOCUMENTS VERIFICATION  AND ONLINE FEE SUBMISSION DATE FOR UG PART -1ST  for  vacant seat DATE  IS EXTENDED UP TO 24 AUGUST 2023
  •  
  • DATE -18AUG 2023 ; इस महाविद्यालय के पत्रांक रामना/विद्या सम्बल/2023/759 दिनांक 16.08.2023 को विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर व राजकीय महाविद्यालय, परबतसर के लिए जारी की गयी विज्ञप्ति को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विलोपित समझा जाये।
  •  
  • DATE-16 AUG.2023 -APPLICATION  FORM AND VIGYAPATI FOR GUEST FACULTY UNDER VIDHYA SAMBAL YOJNA-  CLICK  HERE  FOR DETAILS.....
  •  
  • FIRST ADMISSION LIST FOR UDERGRADUATE PART- I DATE 11 AUGUST 2023- CLICK HERE
  •  
  • अकादमिक सत्र 2023-24 के स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोतर उतरार्द्ध के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश नवीनीकरण हेतु ई-मित्र/अन्य माध्यम से online फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 21AUGUST 2023 (click here)....
  •  
  •  
  •  
  • जागरूक मतदाता - सशक्त लोकतंत्र - Online नवीनतम पंजीकरण हेतु Form - 6 भरने के लिए NVSP पोर्टल पर यहाँ लॉगिन करें  या एप स्टोर से VHA (वोटर Helpline App) Download करें 
     

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को श्री श्री  बी आर मिर्धा राजकीय  महाविद्यालय नागौर  में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला रोजगार कार्यालय नागौर जिला कलेक्ट्रेट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि की भूमिका श्रीमान जिला कलेक्टर पीयूष सांमरिया ने की ।अध्यक्षता डॉ हरसुख राम छरंग,   प्राचार्य श्री SBRM मिर्धा महाविद्यालय ने की। जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से श्रीमान दिनेश कटानिया  बजरंग जी ने स्वरोजगार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मेले में लगभग 301 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों में हुआ ।128 विद्यार्थियों का चयन प्रशिक्षण के लिए भी हो गया ।मेले में 42 विद्यार्थियों को विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दी गई ।आज के इस स्वरोजगार मेले को देखने के लिए लगभग एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी  संकाय सदस्य उपस्थित थे-

 

 

 

 

  21-11-2022 राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवको की आमुखीकरण कार्यशाला प्राचार्य डॉ हरसुखराम छरंग की अध्यक्षता  NSS के पुरोधा पूर्व प्राचार्य डॉ शंकरलाल जी जाखड़ के विशिष्ट सानिध्य में आयोजित हुवा जिसमे Nss कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अविनाश व्यास,प्रो.जगदीश झिंझा,प्रो.सुमित्रा सांगवा,संकाय सदस्य  स्वयंसेवक उपस्थित रहे।-

 

 

 

 

आज दिनांक 17 अक्टूबर  2022 को महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत रखे गए कार्यक्रमों में विभिन्न वक्ता�"ं ने स्वास्थ्य �"र पोषण, सड़क नियम तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर अपने उद्बोधन से बच्चों को लाभान्वित कियाl साथ ही महाविद्यालय मे राज्य पुरस्कार रेंजर अवार्ड समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की 12 रेंजर्स को राज्यपाल अवार्ड के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए-

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तथा विश्व अहिंसा दिवस (2 अक्टूबर 2022) के अवसर पर महाविद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन-

 

 

 

गांधी सप्ताह के अंतर्गत (03/10/2022) महाविद्यालय में गांधी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-

 

 

 

गांधी जयंती के उपलक्ष में  महाविद्यालय में गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निर्णायक मंडल में जनाब मो सलीम सिलावट सेवानिवृत्त प्राध्यापक, कैप्टन (डॉ)प्रेम सिंह बुगासरा,प्रो सुखराज पुनङ,प्रो शिंभुराम उपस्थित रहे Iगांधी दर्शन आज भी प्रासंगिक है युवा पीढ़ी अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करें-