HISTORY

महाविद्यालय इतिहास के झरोखे से ...

 

इस महाविद्यालय की स्थापना संत शिरोमणि श्री नारायणदास जी ने अपने प्रातः स्मरणीय गुरु बाबा भगवानदास जी की स्मृति में करवाई I  महाविद्यालय भवन का शिलान्यास 29 जुलाई 1976 को नारायणदास जी महाराज के कर कमलों से हुआ I  राज्य सरकार  के आदेश से यह महाविद्यालय 31 जुलाई 1977 से संचालित है I २०१६ से महाविद्यालय BND राजकीय कला महाविद्यालय चिमनपुरा के नाम से bifurcated महाविद्यालय के रूप में मूल महाविद्यालय के साथ एक ही परिसर में संचालित है। 

सत्र  1986 -87 में एम . ए. हिंदी तथा जुलाई 1994 में संस्कृत में एम. ए. की कक्षाएं प्रारंभ हुईं I  1999 -2000 से यहाँ भूगोल विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं  आरंभ हुईं I  2016 से यहाँ राजनीति शास्त्र, इतिहास  विषयों में स्नातकोत्तर  की कक्षाएं स्नाचलित हो रही है I