ACADEMIC ACHIVEMENTS

GOVERNMENT COLLEGE, BAMANWAS ;--

 List of the students who secured First,Second and Third in Merit securing highest marks in the various classes in ARTS FACULTY of the college during the academic session 2022-23

 

 

FACILITIES

पुस्तक बैंक

महाविद्यालय  के ऐसे नियमित छात्राछात्राा जिनकों कि स्कालरशिप मिलती है, उन्हें पुस्तक बैंक से पुस्तक दिये जाने की राज्य सरकार ने व्यवस्था की है। अत: ऐसे छात्रा पुस्तकालय के सूचना-पटट पर जारी सूचना के अनुसार आवेदन-पत्र राशि 1 रूपया देकर पुस्तकें नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं।  पुस्तक बैंक योजना के अन्तर्गत निर्गमित पुस्तकों को परीक्षा समापित के एक सप्ताह में जमा कराना अनिवार्य है। यदि कोर्इ छात्रा परीक्षा समाप्त होने के एक सप्ताह बाद तक पुस्तकें नहीं लौटाता हे तो उसे 7 दिन बाद 50 पैसे प्रतिदिन प्रति पुस्तक विलम्ब दण्ड देना होगा। यदि परीक्षा समापित के एक माह बाद तक विधार्थी पुस्तकें जमा नहीं कराता है तो उन पुस्तकों के मूल्य की दुगुनी राशि उसकी छात्रावृत्ति से काट ली जावेगी। 

कम्प्यूटर शिक्षा

राज्य सरकार द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व को देखते हुए तीनों संकायों ;कला, विज्ञान, वाणिज्यद्ध के स्नातक पार्ट प्रथम में प्रारमिभक कम्प्यूटर अनुप्रयोग का एक अनिवार्य विषय प्रारम्भ किया गया है।उक्त शिक्षण के लिए स्नातक पार्ट प्रथम के सभी विधार्थियों के लिए 450- रूपये की कम्प्यूटर शिक्षण शुल्क की राशि र महाविद्यालय में प्रवेश के समय शुल्क के साथ जमा करानी होगी। म्कनबवउच स्जकण् कम्पनी द्वारा नियुक्त शिक्षकों द्वारा सत्राावधि में छात्राों को 100 घंटे का सै(ानितक व व्यावहारिक शिक्षण कराया जावेगा, जिसमें सभी प्रकार की प्रारमिभक कम्प्यूटर तकनीकें समिमलित हैं। छात्राों से अनुरोध् है कि वे अपने निर्धरित समूहों के अनुसार कम्प्यूटर प्रयोगशाला का उपयोग करें।