दिनांक 20/02/2021 को महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विचार संगोष्ठी ,भाषण ,गायन ,एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
दिनांक 03/03/2021 को महाविद्यालय में चिकित्सा विभाग बनेड़ा के तत्वाधान में तम्बाकू जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 75 विद्यार्थी लाभान्वित हुए |
दिनांक 05/03/2021 को महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा 'योग द्वारा तनाव मुक्ति ' सत्र का आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य लाभान्वित हुए |
दिनांक 08/03/2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 'बेटी बचाएं -बेटी पढाएं ' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
दिनांक 16/03/2021 को महाविद्यालय स्वच्छ परिसर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर गाजर घास ,पोलीथिन तथा कांटेदार झाड़ियों को हटाकर पार्किग स्थल की सफाई की गई |
दिनांक 23/03/2021 को शहीद दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अहिंसा रैली निकाली गई | रैली को प्राचार्या डॉ. अनु कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
दिनांक 05/04/2021 को महाविद्यालय के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकौष्ठ के तत्वाधान में विद्यार्थियों को उद्यमिता तथा रोजगारोन्मुख क्षमता विकास हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 31 विद्यार्थियों द्वारा online कौशल विकास पाठ्यक्रमों में भाग लेने हेतु 'स्टार स्किल एप ' पर पंजीकरण कराया गया |
माह जुलाई 2022 में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा गायत्री परिवार मांडल के सहयोग से नवीन महाविद्यालय परिसर में नीम, पीपल, बरगद,जामुन,इमली,अंजीर आदि फलदार वृक्षों के 400 पौधे लगाए गए �"र इनकी सुरक्षा के लिए तारबंदी भी की गई .