PRINCIPAL MESSAGE

प्रिय विद्यार्थियों !     

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आपको हार्दिक बधाई!

उच्च शिक्षा के अध्ययन हेतु आप महाविद्यालय में प्रवेश लेने जा रहे हैं.आपको विदित ही होगा कि सत्र 2017-18 से ही आपके नगर बनेड़ा में राजकीय महाविद्यालय आरंभ हो चुका है.अब आपको उच्चत्तर अध्ययन हेतु दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा .घर पर ही रहते हुए बहुत कम खर्च में आप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अर्जित कर पाएंगे .

आप किशोरावस्था छोड़कर युवावस्था की दहलीज पर खड़े है . उम्र के इस सोपान पर आत्मानुशासन एवं स्वनियंत्रण ही  अधिक प्रभावी होते है .अपने क्रियाकलापों का लेखा-जोखा एवं परीक्षण स्वयं को ही करना होगा .

उम्र के इस पड़ाव पर ऊर्जा सर्वाधिक होती है . ऊर्जा के भटकाव की राह आपके मार्ग में आएगी . यह आप पर निर्भर करेगा कि आप अपनी उर्जा का सही दिशा में सदुपयोग कर आगे बढ़ते हुए अपनी , अपने परिवार की एवं राष्ट्र की प्रगति में सहभागी बने .

मन में कभी अवसाद ,निराशा, तनाव व  आवेश को प्रवेश न करने देवें . मैं स्वयं तथा महाविद्यालय के गुरुजन सदैव आपकी प्रगति की राह में साथ खड़े रहेंगे . अपने सभी सहपाठियों के साथ शालीनता एवं गरिमा पूर्ण व्यवहार करें . विद्यार्थियों के साथ अमर्यादित आचरण किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा,  इस बात का विशेष ध्यान रखें . ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे आपकी,  आपके परिवार की एवं महाविद्यालय की प्रतिष्ठा में कमी आवें . खूब पढ़े , परिश्रम करें ,आगे बढ़े .

कोरोना  महामारी के  इस दौर में  आप सभी विद्यार्थी मास्क पहनें ,दो गज की दूरी का पालन करें ,नियमित अन्तराल पर अपने हाथों को सेनेटाईज  करें  तथा  स्वयं  सुरक्षित रहें  व  अपने समुदाय को भी जागरूक करें .

 

मैं आपके  सुन्दर  एवं उज्ज्वल  भविष्य की कामना  करता  हूं .

 

प्राचार्य

राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा