जोधपुर जिले के उपखण्ड क्षेत्र भोपालगढ़ के अन्तर्गत विधार्थियों हेतु उच्च शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा भोपालगढ़ में राजकीय महाविधालय भोपालगढ़ की स्थापना सत्र 2008-2009 में की गयी।
राजकीय महाविधालय भोपालगढ़ खसरा नं. 2346 के अन्तर्गत 20 बीघा क्षेत्र में निर्मित है।
राजकीय महाविधालय भोपालगढ़ थार क्षैत्र के अन्तर्गत अवसिथत एक महाविधालय है जो कि उत्तर दिशा में नागौर से लगभग 80 किमी., दक्षिण दिशा में पिपाड़ शहर से लगभग 40 किमी. पूर्व दिशा में मेड़ता सिटी लगभग 60 किमी. पशिचम दिशा में तथा जोधपुर शहर से लगभग 80 किमी. दूरी पर सिथत है। भोपालगढ़ में लगभग 40,000 की आबादी है जिसमें विभिन्न धर्मों एंव जातियों के लोग रहते है।