NASHA MUKTI SHAPATH
03/07/2025
https://youtube.com/shorts/YAE3KM3bIOQ?feature=shared
प्रेस विज्ञप्ति
राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर
दिनांक: 27 जून 2025
---
डूंगर कॉलेज में 'नई किरण' नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना
राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभाग के सर्वश्रेष्ठ राजकीय महाविद्यालयों में से एक, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में 'नई किरण नशा मुक्ति केंद्र' की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य छात्र-छात्रा�"ं एवं महाविद्यालय परिवार को नशे से मुक्त स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करना है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि इस केंद्र के संयोजक प्रो. कैलाश स्वामी होंगे, जबकि प्रो. सुखाराम एवं प्रो. मैना निर्वाण को उपदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र के संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चारों इकाइयों के प्रभारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
एनएसएस प्रभारी श्री घनश्याम बिठू ने बताया कि आगामी शनिवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। यह आयोजन नशे के प्रति जनजागरण �"र नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूरी बनाने हेतु महत्वपूर्ण पहल है।
महाविद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह केंद्र छात्रों में सकारात्मक सोच विकसित करने तथा उन्हें नशे से दूर रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 'नई किरण' पहल युवा�"ं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।
डॉ. राजेंद्र पुरोहित
प्राचार्य, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर