डूंगर कॉलेज में रेडिएशन बायोलॉजी एवं कैंसर रिसर्च के फ्रंटियर्स विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
कहा, प्रयोगशाला"ं में होने वाली खोजों का तेजी से क्लिनिक तक पहुंचने की आवश्यकता
बीकानेर // केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज वैज्ञानिक सफलताएं जितनी उन्नत होती जा रही हैं, उतनी ही व्यावहारिक भी हो रही हैं। इस दिशा को "र बेहतर करने के लिए यह आवश्यक है कि प्रयोगशाला"ं में होने वाली खोजें तेजी से क्लिनिक तक पहुंचे, जिससे चिकित्सकों के व्यावहारिक अनुभव एवं अवलोकन फिर से बेसिक साइंस को दिशा दे सकें।
nasha mukti program
17/01/2026
राज्य सरकार के आदेशानुसार नशामुक्ति केंद्र, राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा नशामुक्ति हेतु विद्यार्थियों के माध्यम से समुदाय में जनजागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न विद्वानों के व्याख्यान आयोजित करवाए गए थे ।इन व्याख्यानों के माध्यम से विद्यार्थियों में से उत्कृष्ट 10 सखा-सखी चुने गए। इन्हें प्राचार्य जी के कर-कमलों से ट्रैक सूट, बेग इत्यादि की किट प्रदान की गई ।
rojgar mela
17/01/2026
rojgar mela
17/01/2026
International conference
17/01/2026
प्रेप्रेस कांफ्रेंस मीडिया कर्मियों को संबोधित करते प्राचार्य जी ।