Semester Exam Form 1st Year (1st Semester) - Notice
बीए/बीएससी/बीकॉम दूसरे सेमेस्टर के छात्रों को सुचित किया जाता है कि दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 31 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो गए हैं| परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 है| ईमित्र पर परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी �"र दो प्रथम सेमेस्टर की मार्कशीट की फोटोकॉपी महाविद्यालय में जमा करवानी है|
UG part I (SEM) exam 2024 regular students के परीक्षा आवेदन online 31-07-24 से भरे जा रहे हैं. परीक्षार्थी अपना आवेदन, सम्बंधित महाविद्यालय द्वारा upload किये data के आधार पर ही कर सकेंगे. परीक्षार्थी आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित करलें कि उनका data महाविद्यालय द्वारा भली भांति upload कर दिया गया हैं.