These are activities of sports held in our college
Sports Week (26/08/2024 to 31/08/2024)
27/08/2024 -
28/08/2024 - खेल सप्ताह के अंतर्गत 28 अगस्त को बैडमिंटन, शतरंज, निम्बू दौड़ व लंगड़ी Games का आयोजन किया गया। Click here
29/08/2024 - खेल सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को वॉलीबॉल, कैरम, सतोलिया व टेबल टेनिस खेलों का आयोजन किया गया। कैरम मे हर्षिता झांकल व कविता सैन , टेबल टेनिस में पुनीत व वॉलीबाल में मेजर ध्यानचंद टीम (BA) व सतोलिया खेल में सेमेस्टर 1st टीम विजेता रही। click here
30/08/2024 - राजकीय महाविद्यालय डेगाना में खेल विभाग, एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में खेल सप्ताह के पांचवें दिन क्रिकेट,रस्साकशी व 100,200,400 मी. दौड़ का आयोजन किया गया।
प्राचार्य श्री जितेंद्रसिंह सिसोदिया ने सभी खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।
खेल प्रभारी श्री रमेश ईनानिया ने बताया कि रस्साकशी मे नीरज चोपड़ा टीम विजेता रही व क्रिकेट मैच महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के बीच खेला गया जिसमें महाविद्यालय स्टाफ टीम विजेता रही व श्री संदीप कुमार मैन �'फ द मैच रहे।100,200,400 मी. दौड़ में क्रमश: राहुल,राकेश, मूलसिंह व लड़कियों में रवीना,मनीषा व उर्मिला विजेता रही।
इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. एसबीएल त्रिपाठी, डॉ.�"मप्रकाश, संदीप कुमार, महेंद्र कुमार मीणा, कैलाश गढ़वाल, किशनाराम खिलेरी, देवेंद्र मेघवाल,चेतन बडारिया, सरिता चौधरी व शैतान राम, मनीष जोशी आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग किया। शनिवार को महाविद्यालय मे कबड्डी,रूमाल झपटा व रस्सीकूद खेल का आयोजन किया जाएगा। Click here
31/08/2024 -