उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति
योजना का विभाग - समाज कल्याण विभाग
फॉर्म प्रारंभ होने की दिनांक -
last date -
पात्रता
1. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति - अनुसूचित जाति
महाविद्यालय का प्रत्येक नियमित विद्यार्थी (छात्र तथा छात्राएं दोनों) जो अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से हो एवम् जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो।
2. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति - अन्य पिछड़ा वर्ग
महाविद्यालय का प्रत्येक नियमित विद्यार्थी (छात्र तथा छात्राएं दोनों) जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हो एवम् जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो ।
3. डा. अंबेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
महाविद्यालय का प्रत्येक नियमित विद्यार्थी (छात्र तथा छात्राएं दोनों) जो सामान्य या EWS/EBC वर्ग से हो एवम् जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो।
आवश्यक दस्तावेज
1. जन - आधार कार्ड
2. नवीन आय प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. विगत वर्ष की मार्कशीट
5. कॉलेज फीस की रसीद
6. बैंक खाते की जानकारी
7. जाति प्रमाण पत्र
आवेदन का तरीका
छात्रा अपनी SSO ID के द्वारा Schlorship (SJE) �'प्शन पर जाकर या ई-मित्र के जरिए आवेदन कर सकती है।
नोट:
1. फॉर्म में विधार्थी अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करते रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी ।।
2. छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के पश्चात विद्यार्थी महाविधालय में आकर अंगूठे का निशान (Bio-Metric) जरूर लगाएं तभी फॉर्म स्वीकार होगा।।