DEVNARAYAN SCOOTY SCHEME

   देवनारायण छात्रा स्कूटी एवम प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25

फॉर्म प्रारंभ होने की दिनांक - 20/09/2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20/11/2024

पात्रता

1. MBC वर्ग (गुर्जर, राईका इत्यादि) की छात्रा जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो।

2. जिसने 12th वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की हो

३. जिसके 12th में 50% से ज्यादा नंबर हो

 

आवश्यक दस्तावेज

1. जन - आधार कार्ड

2. नवीन आय प्रमाण पत्र

3. मूल निवास प्रमाण पत्र

4. 12th की मार्कशीट

5. कॉलेज फीस की रसीद

6. बैंक खाते की जानकारी

7. जाति प्रमाण पत्र

 

आवेदन का तरीका

छात्रा अपनी SSO ID के द्वारा Scholarship (CE) Option पर जाकर या ई-मित्र के जरिए आवेदन कर सकती है।

 

नोट:

1. फॉर्म में छात्रा अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करती रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी ।।