PRINCIPAL MESSAGE

PRINCIPAL MESSAGE

सन 1974 से संचालित नेहरू महाविद्यालय एवं सन 1977 से संचालित राजकीय महाविद्यालय देवली ग्रामीण अंचल में स्थित उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र है गत 48 वर्ष से संचालित शिक्षण संस्थान ने मेरे साथ ही अनेक प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी,शिक्षक, बैंक कर्मी, सैनिक सहित अनेक राजकीय  कार्मिक प्रदान किए हैं तहसील के इस सुव्यवस्थित संसाधन संपन्न ग्रीन केंपस युक्त महाविद्यालय में विद्यार्थियों के जीवन को संवारने की क्षमताएं हैं संस्थान में अध्यापन के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए NCC,NSS,महिला अध्ययन केंद्र,युवा विकास केंद्र,कोशल विकास एवं कैरियर काउसलिंग जैसी सह सेक्षणिक गतिविधियां संचालित है साथ ही प्रतियोगी परीक्षा�"ं के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है सत्र पर्यन्त विभिन्न परिषदो के माध्यम से साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के साथ ही विभिन्न सरकारी योजना�" यथा मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति योजना, उत्तर मेट्रिक छात्रवृति, काली बाई भील एवं मुख्यमंत्री मेधावी स्कूटी योजनाअन्तर्गत विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होता है महाविद्यालय में सुचना क्रांति के तहत सुव्यवस्थित ICT लैब तथा स्मार्ट क्लास रुम विद्यार्थियो को ई व्याख्यान ,सेमिनार , कार्यशाला�" एवं संवाद से रूबरू करवाते हैं मैं  क्षेत्र के विद्यार्थियो को आह्वान करता हु की महाविद्यालय में उपलब्ध  संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए अपने जीवन निर्माण की सीढियों को कुशलता ,धेर्य ,सहिष्णुता एवं आपसी सामंजस्य जेसे जीवन मूल्यों के साथ पार करते हुए राष्ट्र के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बने , जय हिन्द