Merit Lists Semester-I 2024-25
Waiting List Semester I 2024-25
राजकीय महाविद्यालय देशनोक महाविद्यालय में 200 पद स्वीकृत हैं।महाविद्यालय में पांच विषय प्रथम वर्ष कला के लिए स्वीकृत हुए जिनमें हिंदी, भूगोल, गृह विज्ञान, राजनीति शास्त्र, एवं इतिहास विषय हैं।
महाविद्यालय में कम्युनिटी बुक बैंक की स्थापना हो चुकी है।भूगोल एवं गृह विज्ञान की प्रयोगशाला भी निर्मित की जा रही है इस हेतु आवश्यक संसाधन भी महाविद्यालय में उपलब्ध हैं l