ABOUT US

हमारे बारे में

राष्ट्र के विकास में उच्च शिक्षा की महत्ता को अनुभव करते हुए, ग्रामीण क्षेत्र एवं छोटे कस्बों में उच्च शिक्षा के विस्तार के संदर्भ में राज्य सरकार के आदेशानुसार देशनोक में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना अगस्त माह, 2020 में की गई है। धर्मनगरी मां करणी की इस पावन भूमि में ग्रामीण विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए, राज्य सरकार ने इस महाविद्यालय की स्थापना की है।

राजकीय महाविद्यालय, देशनोक में नव प्रवेशित सभी विद्यार्थियों को उनके विषय की पाठ्यपुस्तकें निशुल्क वितरित की जाएंगी। महाविद्यालय में कम्युनिटी बुक बैंक की स्थापना हो गई है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी पाठ्य पुस्तकों के साथ विविध ज्ञान भी अर्जित कर समग्र व्यक्तित्व विकास कर पाएंगे।

नवीन महाविद्यालय में भूगोल एवं गृह विज्ञान विषय की प्रयोगशाला अपने संपूर्ण संसाधनों सहित उपलब्ध है, जो नवीन महाविद्यालय के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का लाभ इसी वर्ष से विद्यार्थियों को प्राप्त हो, इस हेतु प्रयास किया जा रहा है।

यह महाविद्यालय, अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, अतः अस्थाई रूप से यह विद्यालय के भवन में संचालित हो रहा है। नवस्थापित राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों का समग्र व्यक्तित्व विकास, विद्या के माध्यम से विकास अर्जित करना, कर्म एवं श्रम द्वारा सफलता प्राप्त करना, ज्ञान की अभिवृद्धि, सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय इन सिद्धांतों पर आधारित मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना महाविद्यालय का मूल ध्येय है। महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने का अवसर भी उपलब्ध करवाएगा, जिससे विद्यार्थी अल्प शुल्क में भी बेहतरीन संसाधनों युक्त रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

 

 

 

 

लक्ष्य

महाविद्यालय के मूल ध्येय को ध्यान में रखते हुए संस्थापकों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य, वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी के मूलभूत संरचना के अनुरूप, महाविद्यालय में आदर्श शैक्षणिक परिवेश प्रदान करने के लिए एवं उच्च शिक्षा की उत्कृष्टता के लिए सामान्य एवं विशिष्ट लक्षणों के अनुसरण करने की परिकल्पना की है।

यह भी उद्देश्य है कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा से प्राप्त ज्ञान द्वारा समाज को विकसित करने एवं शिक्षण �"र सीखने के अभिनव तरीकों के माध्यम से आत्म प्रेरित जनशक्ति का प्रेरक बन सकें, साथ ही प्रतिस्पर्धी युग में व्यापक आधारित ज्ञान एवं पेशेवर क्षमता के विकसित मानकों के साथ तालमेल बैठा सकें। विद्यार्थी नागरिक उत्तरदायित्व, सामाजिक जागरूकता �"र मूल्य आधारित शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामुदायिक विकास एवं विस्तार गतिविधियों का अंग बने, इस हेतु उन्हें तैयार करना भी हमारा उद्देश्य है।

निश्चित रूप से यह नवीन महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान अर्जित करेगा।