GEOGRAPHIC DEMOGRAPHIC INFORMATION

भौगोलिक स्थिति...

राजकीय महाविद्यालय धरियावद अपनी भौगोलिक स्थिति 24°06‘ उत्तरी अक्षांश एवं 74°26‘ पूर्वी देशान्तर पर स्थित है । 

 

भौगोलिक अवस्थिति...

राजकीय महाविद्यालय धरियावद अपनी भौगोलिक अवस्थिति विश्‍व की प्राचीनतम् पर्वत श्रृंखला अरावली के दक्षिणी विस्तार में अवस्थित है समुद्र तल से यह 509 मीटर उॅचाई रखता है टाईम जाॅन आई.एस.टी. (यू.टी.सी.़5.30) पर है ा यह क्षैत्र प्राकृतिक रूप से सघन वनाच्‍छादित-श्रृंगारित है। यहाॅ काली मिटृी इस प्रदेश को विशिष्ठ पहचान प्रदान करती है।  महाविद्यालय से कुछ ही दूरी पर ‘‘सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य’’ स्थापित है। महाविद्यालय से सलुम्बर 58 कि.मी. उदयपुर 120 किमी. डूॅगरपुर 110 कि.मी. बाॅसवाड़ा 70 किमी. एवं जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ 50 कि.मी. दूरी पर स्थित है ।  धरियावद में रेल एवं वायु यातायात की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सड्क मार्ग से यह कस्‍बा संभागिय मुख्‍यालय उदयपुर एवं अन्‍य बडे शहरों से जुडा हुआ  है  ।  

photo