FOR STUDENTS

 विद्यार्थियों के लिए आचार संहिता 

@ विद्यार्थी अनुशासन में रहें तथाकोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे महाविद्यालय की मर्यादा को क्षति पहुंचती हो l

@ तंबाकू तथा नशीले पदार्थों का सेवन महाविद्यालय में वर्जित है l

@ शिक्षण सत्र मे नियमानुसार कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य है सभी विद्यार्थी इसका पालन करें l

@ महाविद्यालय की संपत्ति को हानि नहीं पहुंचाएं l

@ बिजली -पानी का व्यर्थ अपव्यय न करेंl

@ महाविद्यालय में रैगिंग पूर्णतया वर्जित  है I

@ पुस्तकालय एवं वाचनालय में शांति बना कर रखें I

@ शिक्षकों का सम्मान करें l सहपाठियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा आगंतुकों के साथ अच्छा आचरण करें l

@ वृक्षों की देखभाल करें तथा जीव- जंतु को अनावश्यक परेशान ना करें l

@ सफाई का पूरा ध्यान रखें l

@ किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार नहीं करें l

@ जाति ,धर्म ,लिंग क्षेत्र, इन सब के आधार पर आपसी भेदभाव नहीं करें राष्ट्र के नेता तथा शहीदों का सम्मान करें I

@ भारतीय संस्कृति के अनुरूप  आचार -व्यवहार रखें l