INTRODUCTION

इस महाविद्यालय की स्थापना 1 सितम्बर 1977 को राजस्थान सरकार द्वारा की गयी। प्रारम्भ में यह महाविद्यालय स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में चला। दो वर्ष पश्चात नगर वासियों के सहयोग से वर्तमान भवन का निर्माण कराया गया जो गंगापुर-नादौती - अलवर राज मार्ग पर नगर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित  है l इस समय महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन के अतिरिक्त 34 अध्ययन कक्ष एवं पांच विज्ञान प्रयोगशालाऐं व एक कम्प्यूटर प्रयोगशाला व एक सेमीनार हाल हैं। पुस्तकालय में लगभग 30000 पुस्तकें हैं। विषय पत्रिका के अतिरिक्त दैनिक पत्र एवं पत्रिकाऐं नियमित रूप से प्राप्त होती हैं। गत वर्ष महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियो  की संख्या 3550 थी l अभी हाल ही में नेक टीम का निरीक्षण संपन्न हुआ जिसमे महाविद्यालय की ग्रेडिंग में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए बी ग्रेड प्राप्त हुई l इस महाविद्यालय में आस पास के 70 से अधिक गावो के विद्यार्थियो  को  अध्ययन का अवसर प्राप्त हुआ है l महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त किये हुए विद्यार्थी समाज के विभिन्न क्षेत्रो में जैसे राजनेतिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दे रहे है l