अकादमिक उपलब्धियां
महाविधालय में शिक्षकों के 39 पद स्वीकृत है l वर्तमान में 25 शिक्षक कार्यरत है जिनमे से 10 शिक्षक पीएच. डी. की योग्यता धारक है l 4 शिक्षकों ने ऍम. फिल. की योग्यता अर्जित की हुई है l वर्तमान में तीन शिक्षकों का पीएच. डी. कार्य प्रगति पर है l महाविधालय के दो शिक्षकों ने यू जी सी से सहायता प्राप्त कर माइनर प्रोजेक्ट संपन्न कर लिये है l महाविधालय के शिक्षक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस व सेमिनार में सहभागी होकर शोध पत्र प्रस्तुत करते रहते है l उनके शोध पत्र विभिन्न रिसर्च जनरल्स में प्रकाशित होते रहते है l
गंगापुर सिटी का संक्षिप्त परिचय
गंगापुर सिटी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की सबसे बडी तहसील व उपकेन्द्र है। यह दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित है। यहां राजस्थान की बडी अनाज मंडी है। शिक्षा का अच्छा माहौल है। यह एक स्वतंत्र विधानसभा क्षेत्र है तथा सवाई माधोपुर-टोंक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जनसंख्या के मामले में, यह राजस्थान में 18वा सबसे बड़ा शहर है।