HISTORY

 महाविद्यालय निर्माण की योजना  महाविद्यालय प्रारम्भ होने की तिथि से कर्इ वर्ष पूर्व बनार्इ गर्इ थी, जिस हेतु 23-11-1973 को राज्य सरकार द्वारा 14 बीघा भूमि अवापित हेतु आवंटित की गयी थी।  महाविद्यालय के भावी विकास हेतु भूमि अवाप्ति अधिकारी, गंगापुर सिटी द्वारा दिनांक 31-12-1991 को  महाविद्यालय के लिए 36 बीघा 4 बिस्वा अतिरिक्त भूमि के अवाप्ति के आदेश पारित किये गये हैं।  जिसका नामांतरण दिनांक 14-6-2011 को  महाविद्यालय के नाम खोल दिया गया है। महाविद्यालय विकास समिति  महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। वर्तमान में  महाविद्यालय के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों के विभिन्न विषयों में स्नातक स्तर पर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध् है। वर्तमान में लगभग 3550 छात्र एवं छात्राऐ अध्ययनरत हैं। सत्र 2012-13 से महाविद्यालय को स्नातकोत्तर मे क्रमोन्नत कर राजनीति विज्ञान मे पी.जी. चल रही है । राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार महाविद्यालय में सत्र 2016-17 से ABST की स्नातकोत्तर कक्षाऐं भी चल रही है।