COMMERCE

वाणिज्य संकाय

में स्नातकोत्तर स्तर पर केवल एक ही विषय के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध हैः

 

एम.काॅम लेखा एवं वित्त

(40 स्थान) स्ववित्तपोषि कार्यक्रम के अन्तर्गत)

 

अर्हताएं -

1. स्नातक (किसी भी संकाय में)

2. सामान्य वर्ग प्राप्तांक 50 प्रतिशत

3. प्रवेश-वरीयता अंकों के आधार पर (आरक्षित वर्गो के लिए 3 प्रतिशत छूट)

 

लघु शोध-प्रबन्ध

एम.ए. (उत्तराद्र्व) के विद्यार्थी यदि एम.ए. पूर्वाद्र्व में 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त कर लेते है, तो उन्हें उत्तराद्र्व के एक प्रश्न-पत्र के स्थान पर लघु शोध-प्रबन्ध प्रस्तुत करने की अनुमति विश्वविद्यालय की �"र से प्राप्त है। लघु शोध-प्रबन्ध लिखवाने की व्यवस्था सभी विभागों में है।

Groups

Sr. No. Group - A Group - B Group - C Group - D
1 A.B.S.T Bus.Mgmt. E.A.F.M

Computer Application Vocational

 

 

Subject Wise Seats

Sr. No. Subject No. of Seats
1 A.B.S.T 320
2 Bus.Mgmt. 320
3 E.A.F.M 320
4 Computer Application Vocational  80

Subject Combination For Commerce

Sr. No. Subject 1 Subject 2 Subject 3
1 A.B.S.T Bus.Mgmt. E.A.F.M
2 A.B.S.T Bus.Mgmt. Computer Application Vocational
3 A.B.S.T Computer Application Vocational E.A.F.M