INTRODUCTION

कोटा जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय महाविद्यालय कनवास (कोटा) की स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा बजट वर्ष 2018-19 में की गयी। वर्तमान में महाविद्यालय में कला संकाय के सात विषय हिंदी साहित्य, संस्कृत,अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, चित्रकला तथा संचालित है।  

राजकीय महाविद्यालय, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ, पाठ्यचर्या तथा पाठ्येतर गतिविधियों दोनों में अपनी सार्थक भागीदारी को बढ़ाते हुए ग्रामीण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। हमारा मुख्य ध्येय सामाजिक संदर्भ के साथ ग्रामीण संदर्भ में शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया को बेहतर बनाने पर है। कॉलेज मानवतावाद की भावना को बढ़ाता है, साथ ही अपने हितधारकों के बीच तर्कसंगतता को विकसित करने का प्रयास करता है।