Extention in admission dates
06/07/2023
प्रेस नोट
राजकीय महाविद्यालय कपासन में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश 12 जुलाई तक
कपासन 06 जुलाई (वि) । स्नातक प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य एवं विज्ञान (बीए, बीकॉम एवं बीएससी) में 'नलाइन प्रवेश 12 जुलाई तक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार
हो रहे है।
महाविद्यालय प्राचार्य कौशल कुमार जैन के अनुसार इच्छुक विद्यार्थी बीए प्रथम वर्ष की 160, बी.एससी. (बायो एवं गणित) की 70-70 एवं बीकॉम की 80 सीटों के लिए 12 जुलाई तक 'नलाइन आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए अपना जनआधार / आधार कार्ड, दसवी बाहरवी की अंकतालिका, स्थानान्तरण, चरित्र प्रमाण-पत्र, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र, गेप प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक एवं स्वयं के दो फोटो सहित अन्य गतिविधियों के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता रहेगी। OBC/MBC का जाति प्रमाण-पत्र एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो ।
नोडल अधिकारी (प्रवेश) श्रीमती सीमा विजय ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई को प्रकाशित होने वाली मेरिट एवं वेटिंग लिस्ट में नाम आने के पश्चात ही विद्यार्थी 22 जुलाई तक महाविद्यालय में आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवा कर ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकते है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 24 जुलाई को होगा । प्रेवशित विद्यार्थियों का विषय आवंटन 25 जुलाई को तथा प्रथम वर्ष विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य दिनांक 26 से प्रारम्भ हो जायेगा। विद्यार्थी 'नलाईन आवेदन करते समय अपना नाम, पता, विषय, स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता की सही से जांच करके ही आवेदन सबमिट करें।
First year admission
27/06/2023
राजकीय महाविद्यालय कपासन में स्नातक बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू
कपासन 27 जुन (वि)। स्नातक प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य एवं विज्ञान (बीए, बीकॉम एवं बीएससी) में �'नलाइन प्रवेश 5 जुलाई तक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार हो रहे है।
महाविद्यालय प्राचार्य कौशल कुमार जैन के अनुसार इच्छुक विद्यार्थी बीए प्रथम वर्ष की 160, बी.एससी. (बायो एवं गणित) की 70-70 एवं बीकॉम की 80 सीटों के लिए 05 जुलाई तक �'नलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए अपना जनआधार / आधार कार्ड, दसवी बाहरवीं की अंकतालिका, स्थानान्तरण, चरित्र प्रमाण-पत्र, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक एवं स्वंय के दो फोटो सहित अन्य गतिविधियों के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता रहेगी। OBC / MBC का जाति प्रमाण-पत्र एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो।
नोडल अधिकारी (प्रवेश) श्रीमती सीमा विजय ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई को प्रकाशित होने वाली मेरिट एवं वेटिंग लिस्ट में नाम आने के पश्चात ही विद्यार्थी 13 जुलाई तक महाविद्यालय में आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों का सत्यापन करवा कर ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकते है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 जुलाई को होगा। इसी दिन वर्ग विषय आवंटन कर अगले दिन 15 जुलाई से प्रथम वर्ष विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। विद्यार्थी �'नलाईन आवेदन करते समय अपना नाम, पता, विषय, स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता की सही से जांच करके ही आवेदन सबमिट करें।