प्रवेश 2025-26 बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर के दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई
ADMISSION 2025
08/07/2025
सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय कपासन मे स्नातक प्रथम सेमेस्टर B.A ,B. Com, B. Sc की मेरिट सूची एवं वेटिंग जारी कर दी गयी है समस्त अभ्यर्थी के मोबाइल पर संदेश भेज दिया गया है नोडल अधिकारी सुरेश नागदा ने बताया कि अभ्यर्थी दिनांक 11/07/2025 तक महाविद्यालय मे 11 से 2 बजे तक दस्तावेज जाँच करा कर ई मित्र पर फीस जमा करवा सकते है।
महाविद्यालय मे दस्तावेज सत्यापन के समय निम्न दस्तावेज "रिजनल लेकर आएंगे बधाई संदेश, मूल फॉर्म, 10 वी, 12 वी अंकतालिका स्थानांतरण प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट , चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज जो आवेदन करने पर संलग्न किये गए थे
प्राचार्य डॉ राधेश्याम गमेती ने बताया कि अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते है