मेरा सौभाग्य है कि इस संस्था के मुखिया का अवसर ईश्वर ने मुझे प्रदान किया है l मैं संस्था से जुड़कर गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ । अपनी इस संस्था में समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी, मैं विद्यार्थी रूप में पाता हूँ l सभी सीखनें को तत्पर,नवाचार हेतु समर्पित हैं। इस स्वभाव के कारण सभी शिक्षक युवा एवं उर्जावान रहते हैं।
केकड़ी को जिला बनने पर अपनी संस्था को उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनाना हैं। मेरा यह स्वप्न विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकों के सहयोग एवं सक्रियता से संभव होगा, ऐसा मुझे विश्वास हैं। ईश्वर हम सभी को इस कार्य हेतु शक्ति प्रदान करें ,ऐसी प्रार्थना करता हूँ l
विधार्थीयों ! ध्यान रखना,जीवन परमात्मा का वरदान हैं। इसको सजाने संवारने का साधन है - कर्म एवं श्रम। जीवन्तता का लक्षण है कर्म। मानव जीवन में कभी भी निराशा एवं अवसाद को स्थान नहीं देना। स्वामी विवेकान्द का कथन हमेशा स्मृति में रहे : उठो जागो, एवं लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रूकों । 23 अगस्त 2023 को चन्द्रमा के दक्षिण धुव पर चंद्रयान - 3 का सफल प्रस्थापन हमें प्रेरित करता हैं कि असफलता से घबराना नहीं हैं। प्रयास में कुछ कमी रह जाती है। हमारे भूतपूर्व 11 वें राष्ट्रपति माननीय एपीजे अब्दुल कलाम साहब कहते थे- 'असफलता अर्थात सीखने की प्रक्रिया l प्रथम प्रयास है,अतः पुन प्रयास करेंगे l वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन की तरह हम सफलता तक प्रयासरत बने रहेंगे ।
आप सभी हमारी संस्था के प्रतिष्ठा वाहक हैं । आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । आप सभी को जीवन में सफलता हेतु मंगलमयी कामनाऐं प्रस्तुुत करता हूँ l
पुनः शुभकामना सहित।
प्राचार्य
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी