HISTORY

कोटड़ा तहसील गुजरात राज्य की सीमा से जुड़ी है। कोटड़ा तहसील की अधिकांश जनसंख्या जनजातीय तथा पिछडी हुर्इ है, अत: शैक्षणिक, सामाजिक �"र आर्थिक विकास की दृष्टि से इस महाविद्यालय की स्थापना, छात्र-छात्रा�"ं के सर्वांगीण विकास हेतु की गर्इ है। महाविद्यालय के प्रथम सत्र 2006-07 में केवल 28 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इनमें 24 जनजाति के एवं 4 सामान्य वर्ग (जिनमें 4 छात्रायें) के थे। वर्ष 2019-20 में बी.ए. प्रथम वर्ष में कुल 193 विद्यार्थियों द्धारा प्रवेश लिया गया हैl