INTRODUCTION

Introduction

इस महाविद्यालय की स्थापना 5 अगस्त 2020 को राजस्थान सरकार द्वारा की गई। वर्तमान में यह महाविद्यालय स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलारना डूंगर के परिसर में संचालित है। गत सत्र 2020-21 में बी.ए. प्रथम वर्ष की कक्षा"ं का संचालन हुआ। इस सत्र से स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की कक्षाऐं संचालित होंगी। गत वर्ष महाविद्यालय में पर्वेशित विद्यार्थियों की संख्या 188 थी। इस महाविद्यालय में आस-पास के लगभग 40 से अधिक गाँव के विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह एक सह शिक्षा का महाविद्यालय है। जिसमें कला संकाय संचालित है। कला संकाय में स्नातक स्तर पर 4 अनिवार्य विषयों सहित हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान व भूगोल विषय संचालित है।