राजस्थान राज्य का शेखावाटी क्षेत्र अपनी आन बान व शान के लिए देश भर में मशहूर हैI इसी अंचल का महत्वपूर्ण जिला है झुंझुनूंI महात्मा गाँधी के न्यासिता सिद्धांतों से प्रेरित हो इस क्षेत्र में जन्मे दानदाता�"ं व भामाशाहों ने जनहितार्थ अनेक शिक्षण केन्द्रों की स्थापना की हैI
झुंझुनू जिला प्रारम्भिक शिक्षा में पूर्व में ही अग्रसर था परन्तु स्वतंत्रता के बाद के वर्षो में जनसँख्या वृद्धि, शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा महिला शिक्षा के नये आयामों ने उच्च शिक्षा में महाविद्यालयों की मांग बढ़ा दी I
इसी मांग की पूर्ति हेतु मलसीसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वर्ष 2018 में श्रीमती वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, की घोषणा के बाद राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गयी I श्री नरेन्द्र कुमार (सांसद - झुंझुनू ) अपने सामाजिक सरोकारों के तहत स्वयं के एजुकेशन ट्रस्ट के माध्यम से महाविद्यालय के नवीन विशाल भवन का निर्माण कार्य करवा रहे हैI भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है I