ELECTORAL LITERACY CLUB

ELECTORAL LITERACY CLUB COMMITEE  2022-23

ANNUAL REPORT 2021-22-CLICK HERE

ANNUAL REPORT-22-23 -CLICK HERE

 

 
DR. ARVIND GAUR  DISTRICT NODAL OFFICER (COLLEGE)
DR. ABHILASHA CHOUDHARY MEMBER
DR. SULOCHANA SHARMA MEMBER
Electoral literacy Club Competitions-On the occasion of 13th National Voter's Day various competitions were held at SBRM GOVERNMENT COLLEGE .प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियो को 25 January को 1.00 pm पर महाविधालय मे होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम मे सम्मानित किया जायेगा 
 
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर में विशिष्ट अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नागौर की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता�"ं का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में सभी संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों सहित संकाय सदस्य �"र छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
 
 

श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर में आज मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हटाने संशोधन करने के साथ ही 17 साल से अधिक उम्र के सभी विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना नाम जुड़वाने का प्रशिक्षण दिया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपखंड अधिकारी श्री सुनील पवार एनसीसी प्रभारी डॉ प्रेम सिंह बुगासरा ईएलसी प्रभारी डॉ अरविंद गौड़, डॉ अभिलाषा चौधरी डॉ भूपेश बाजिया श्री सुरेंद्र सिंह, श्रीमती माडी बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय के ईएलसी प्रभारी श्री रतना राम रिणवा, संदर्भ प्रभारी श्री मांगीलाल बेनीवाल आदि के साथ अनेक विद्यार्थियों ने भागीदारी दी।