VIDYA SAMBAL MARCH 24

Important: इस महाविद्यालय के पत्र क्रमांक रामना / लेखा / 2024/237, दिनांक 6/3/2024 के तहत जारी विद्या सम्बल योजना की विज्ञप्ति में से राजकीय कृषि महाविद्यालय नावा के लिए ‘हॉर्टिकल्चर’ एवं ‘सॉयल साईंस एण्ड एग्रीकल्चरल केमेस्ट्री’ विषयों के लिए जारी की गयी विज्ञप्ति को विलोपित समझा जाये (राजकीय कृषि महाविद्यालय नावा के पत्र क्रमांक राकृमना/ स्था/ 2024/ 236, दिनांक 13 मार्च 2024 के अनुसार)। 

विज्ञप्ति


आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के आदेश क्रमांक एफ1 (02) विद्या सम्बल / आकाशि/गे.फै. / दिशा-निर्देश/21-00638/16 दिनांक 06.03.2024 एवं परिपत्र दिनांक 12.08.2023 तथा वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक प. 6 (2) वित्त / साविलेनि/2021 दिनांक 07.08.2023 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित "विद्या संबल योजना" के अन्तर्गत राजसेस अधीन महाविद्यालयों में सेमेस्टर-II परीक्षा प्रारम्भ होने अथवा सेमेस्टर-II का पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो तक (अधिकतम 14 साप्ताहिक घण्टे अनुसार) 800/- रूपये प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गैस्ट फैकल्टी (पूर्णतया अस्थाई) के रूप में निम्नांकित विषयों में अध्यापन कार्य करने हेतु दिनांक 11.03.2024 को प्रातः 11 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित है।

क्र.स.

महाविद्यालय का नाम

 

1

राजकीय कन्या महाविद्यालय, कुचामन सिटी

Click Here for Advertisement

2

राजकीय महाविद्यालय, कुचामन सिटी

Click Here for Advertisement

3

राजकीय महाविद्यालय, लूणवां (नावां)

Click Here for Advertisement

4

राजकीय कृषि महाविद्यालय, नांवा

Click Here for Advertisement

 

APPLICATION FORM FOR GUEST FACULTY  UNDER VIDHYA SAMBAL YOJNA                   Click Here

 

 

प्राचार्य/नोड़ल प्राचार्य
          श्रीमती रूकमणी देवी रामदेव लढ़ा राजकीय महाविद्यालय  नावां