INSTITUTE DISTINCTIVENESS

महाविद्यालय की विशेषता 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय "सियां इस उपखंड क्षेत्र का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय है जहां पर लगभग सभी विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश एवं मजदूर वर्ग से आते हैं जिसमें लगभग 40% छात्रा"ं की संख्या रहती है जो कि महिला सशक्तिकरण एवं सुदृढ़ीकरण का द्योतक है । इस तरह से यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुलभ एवं सस्ती उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, जो इस क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखता है । यहां पर स्नातक स्तर पर बीएससी ( बायोलॉजी एवं गणित), कला वर्ग में आठ विषयों (हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, संस्कृत एवं समाजशास्त्र) के साथ तथा वाणिज्य वर्ग में तीन विषयों के साथ स्नातक कोर्स संचालित हो रहे हैं । इसी प्रकार से इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विषय में भी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं तथा विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर स्तर पर रसायन शास्त्र विषय में कोर्स संचालित हो रहा है जो कि छात्र-छात्रा"ं के लिए इसी क्षेत्र में मास्टर डिग्री की शिक्षा हासिल करने हेतु  अवसर प्रदान करता है इस प्रकार से  देखा जाए तो यह उत्तर-पश्चिम जोधपुर के ग्रामीण अंचल के लिए उच्च शिक्षा से वंचित रह रहे इन निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए यह राजकीय महाविद्यालय रामबाण सिद्ध हुआ है । पूर्व में इस अंचल की छात्राएं स्कूली शिक्षा के पश्चात अन्यत्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु नहीं जा पाती थी "र  उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी इसी प्रकार गरीब वर्ग के छात्र भी उच्च शिक्षा हेतु अन्यत्र अध्ययन करने  नहीं जा पाते थे I इस प्रकार से इस महाविद्यालय के स्थापित होने से इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को सुनहरा अवसर मिला है । क्योंकि किसी भी समाज की प्रगति उस समाज के शिक्षा के स्तर एवं आर्थिक स्तर से तय की जाती है यह महाविद्यालय इन सभी तबकों के लिए शैक्षणिक उन्नयन द्वारा आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा,
वही यह महाविद्यालय खुले एवं पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने से  अध्यापन के समय यहां का वातावरण बहुत ही शांत होता है जिससे इस माहौल में विद्यार्थियों एवं अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए भी सुकून देने वाला होता है  एवं यहां का वातावरण शिक्षा के लिहाज से बहुत ही अच्छा है ।
इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षा"ं की जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिमाह प्रतियोगी परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा भी संचालित की जाती है जिससे छात्र-छात्रा"ं को प्रतियोगी परीक्षा"ं की तैयारी  के लिए नि:शुल्क मार्गदर्शन  प्राप्त होता है । यहां पदस्थापित सभी शिक्षक डॉक्टर्स डिग्री धारी अनुभव एवं अनुभवी है । महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर 'नलाइन क्लासेस संचालित की जाती हैं । सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषय के यूट्यूब चैनल बना रखे हैं जिससे कि सुदूर क्षेत्रों से कोरोना काल एवं अन्य कारणों से महाविद्यालय नहीं पहुंचने वाले छात्र भी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं । 
महाविद्यालय ने आनंदम योजना अंतर्गत विद्यार्थियों से समाजोपयोगी अनेक कार्यों पर प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण करवाए हैं यथा नशा मुक्ति जागरण अभियान, पर्यावरण सरंक्षण, जैव विविधता संरक्षण, 'र्गेनिक फार्मिंग  महिला एवं बाल शिक्षा, कुपोषण इत्यादि ज्वलंत विषयों पर महत्वपूर्ण कार्य करवाए जाते हैं । इस तरह से यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के साथ-साथ समाजिक समस्या"ं एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भी कार्य करता है ।