राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय "सियां उच्च शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता संरक्षण पर भी उम्दा कार्य करता है महाविद्यालय परिसर एवं इसके आसपास का क्षेत्र में जंगली प्रजातियों के आवास है जिसमे चिंकारा, नीलगाय, सेही, जंगली लोमड़ी, खरगोश तथा पक्षियों में घरेलू चिड़िया, बुलबुल मोर कबूतर तोते आदि प्रमुख है I इन जंगली जानवरों को गर्मी में बचाने के लिए महाविद्यालय छात्र-छात्रा" एवं शिक्षको द्वारा शेड की व्यवस्था की गई है जिससे कि यह प्रजातियां सुरक्षित एवं संरक्षित रहे I इनके संरक्षण के लिए कई स्थानों पर पानी एवं दाने की व्यवस्था की जाती है । जिससे कि इस क्षेत्र के जैव विविधता का संरक्षण किया जा सके है । महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा इस क्षेत्र के पेड़ पौधे (फ्लोरा ) के संरक्षण के लिए संपूर्ण क्षेत्र के पेड़ पौधों की स्टडी की गई है एवं कई rare एवं endemic प्रजातियों को संरक्षित किया गया है I साथ ही समय समय पर वनस्पति शास्त्र विभाग लोगों को जंगलों एवं जंगली पेड़ पौधों के महत्व को बता करके संरक्षण हेतु जागरूक करता है । |