INTRODUCTION

अजमेर से 13 कि.मी. दूर पश्चिम दिशा में पुष्कर नाग पहाड की गोद में रेतीले धरातल पर बसा हुआ है, यहाँ के वातावरण में मंदिर की घंटियों एव शाष्वत दिव्य मंत्रो के उच्चारण की गूंज परम पिता ब्रह्मा की उपस्थिति का सदैव आभास कराती है। ब्रह्मा जी की इसी पावन नगरी पुष्कर में 4 अक्टूबर, 2013 को राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई, जो कि शैक्षणिक जगत में एक क्रांति है। मध्य सत्र में स्थापित महाविद्यालय में छात्रों ने अत्यधिक संख्या में प्रवेष हेतु आवेदन किया किंतु निर्धारित मानदंड व वरीयता सूची के अनुसार 80 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया गया। यह पुष्कर व आसपास के विद्यार्थियों के शैक्षणिक रूझान को प्रदर्षित करता है। निसन्देह, विद्यार्थियों का यह उत्साह नवीन महाविद्यालय की स्थापना को आवष्यक संबल व समर्थन प्रदान करता है वर्तमान में महाविद्यालय में कला संकाय के 7 विषय के पाठ्यक्रम ही संचालित है। परन्तु भविष्य में विज्ञान वाणिज्य संकाय के प्रति भी यहाँ के विद्यार्थियों का रूझान देखते हुए, इन संकायों को भी शीघ्र प्रारम्भ होने की संभावना को नकारा नही जा सकता। वर्तमान में महाविद्यालय खरेखड़ी रोड पर खादी गा्रमोद्योग के पास, सावित्री माता मन्दिर के पीछे स्थित है।