GEOGRAPHIC AND DEMOGRAPHIC INFORMATION

राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (चूरू)

नव स्थापित राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ चूरू जिले की राजगढ़ तहसील मे संचालित है I वर्तमान मे महाविद्यालय राजगढ़ मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  के परिसर मे सुराणा ब्लाक मे संचालित  किया जा रहा हैं I

राजगढ़ को सादुलपुर के नाम से भी जाना जाता हैं I यह हरियाणा राज्य की सीमा  के निकट है I राजगढ़ दिल्ली, बीकानेर,  जयपुर, जोधपुर  से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ हैं I राष्ट्रीय राजमार्ग  संख्या 10 तथा 65 से राजगढ़ (चूरू) जुड़ा हुआ हैं I रेल मार्ग में  सादुलपुर रेलवे जंक्शन  दिल्ली-बीकानेर  तथा जोधपुर-हिसार-दिल्ली  से जुड़ा हुआ हैं I

वर्तमान मे संचालित  महाविद्यालय भवन (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर मे सुराणा ब्लाक) रेलवे स्टेशन  तथा मुख्य बस स्टेण्ड से 1 किलोमीटर की परिधि  मे ही हैं I दोनों जगह से टैक्सी "र 'टो की सुविधाएं उपलब्ध हैं I लगभग  10 से 12 मिनिट में पैदल  चलकर भी पहुँचा जा सकता हैं I महाविद्यालय के ठीक सामने  खेल स्टेडियम, पीछे की तरफ कुरैशी मार्केट, बायीं तरफ मदीना मार्केट तथा दायीं "र रेलवे स्टेशन हैं I

सन 2011 की जनगणनानुसार  राजगढ़ की जनसंख्या 59193 हैं I जिसमे से  30710 पुरुष  व 28483 महिलाएं  हैं I साक्षरता  की दर 72.72 प्रतिशत है I पुरुष साक्षरता 83.30 तथा महिला साक्षरता की दर 61.41 प्रतिशत है I

राजगढ़ प्रसिद्ध उद्योगपति  श्री लक्ष्मीनिवास मित्तल  की जन्मस्थली है I भारतीय रिज़र्व बैंक के भूतपूर्व  गवर्नर श्री विमल जालान  भी राजगढ़ के ही सपूत है I खेल जगत मे डिस्कस थ्रो  की जानी मानी महिला खिलाडी  श्रीमती कृष्णा पुनिया राजगढ़ तहसील के गाँव गागडवास की पुत्रवधू  है I

 

महाविद्यालय प्रगति के साथ गौरवशाली भविष्य की "र अग्रसर है I