HISTORY
राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (चूरू)
- राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (चुरू) के शुभारम्भ किये जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश क्रमांक: 20 (101) 02 प्लान / डी सी ई/ 2013-14 दिनांक 26.07.2013 द्वारा की गयी थी, लेकिन सत्र 2013-14 मे महाविद्यालय का शुभारम्भ नही हुआ I
- आदेश क्रमांक एफ 1 (23) शिक्षा/ ग्रुप-3 /2013 दिनांक 23 अगस्त 2014 के द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर महाविद्यालय का शुभारम्भ सत्र 2014-15 से हुआ हैं I
- सत्र 2014-15 में कला संकाय के अन्तगर्त बी.ए. प्रथम वर्ष में दो सेक्शन स्वीकृत किये गये I स्वीकृत 160 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर राजगढ़ में बहुप्रतीक्षित सरकारी महाविद्यालय का शुभारम्भ किया गया I
- सत्र 2015-16 मे बी.ए. प्रथम वर्ष मे सीटों मे अभिवृधि करने पर आवंटित 200 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया I
- सत्र 2016-17 मे महाविद्यालय मे बी.ए. प्रथम वर्ष, बी.ए. द्वितीय वर्ष तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की कक्षाएं संचालित की जायेगी I आयुक्तालय के आदेशानुसार एवं प्रवेश निति के अनुसार प्रवेश कार्य सम्पादित किये जायेगे I
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध I