INTRODUCTION

कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय रावतभाटा संचालित है । नगर एवं उसके समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में  उच्च शिक्षा की  आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये वर्ष 2016 में राजकीय महाविद्यालय रावतभाटा अस्तित्व में आया है। यहां स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान  एवं वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं संचालित हैं। महाविद्यालय में कला वर्ग में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य,अर्थशास्त्र, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं समाजशास्त्र  : विज्ञान वर्ग में प्राणीशास्त्र , वनस्पतिशास्त्र,गणित ,भौतिक विज्ञान , रसायनशास्त्र: वाणिज्य वर्ग में ए. बी. एस. टी. , इ. ए .एफ. एम., व्यवसायिक प्रशासन विषयो में अध्ययन की सुविधा है। रावतभाटा वित्तौडगढ जिले में है यह चित्तौडगढ से 130 किलोमीटर एवं कोटा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। महाविद्यालय मोहन लाल सुखाड़ीया विश्वविधालय ,उदयपुर से संबद्ध हैं.