UNDER GRADUATE

 

BPA- Part-1 - Provisional Merit and Waiting List- 2021-22

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रवेश प्रक्रिया

1. प्रवेश प्राप्‍त करने के लिये विद्यार्थी निर्धारित प्रवेश फार्म भरें ।

2. प्रवेश फार्म के साथ निम्‍न अभिलेख आवश्‍यक रूप से लगाये जाने चाहिये ।

(त्रिवर्षीय रोजगार उन्पामुखी पाठ्यक्रम ) प्रवेश शेक्षणिक योग्यता , नवीं पास 

3. किसी भी प्रकार के अपूर्ण प्रवेश फार्म स्‍वीकार नहीं किये जायेंगे ।

4. प्रवेश योग्‍य छात्रों की सूची निर्धारित तिथि को प्रकाशित कर दी जायेगी ।

5. प्रवेश योग्‍य छात्र निर्धारित तिथि तक फीस जमा करावें । निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं कराने पर प्रवेश स्‍वत: ही निरस्‍त हो जायेगा तथा योग्‍यता सूची में न्‍यून योग्‍यता वाले प्रवेशार्थियों को प्रवेश दे दिया जायेगा ।

6. फीस जमा कराने की तिथ किसी भी परिस्थिति में नहीं बढाई जायेगी ।

7. प्रवेश के लिये निर्धारित अंतिम तिथि के पश्‍चात् किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।

8. संस्‍थान में प्रवेशित छात्र छात्रायें कार्यालय से अपना पहचान पत्र प्राप्‍त करें । पहचान पत्र आप हमेशा अपने पास रखें तथा मांगने पर उसे दिखायें ।

9. संस्‍थान संबंधी महत्‍वपूर्ण सूचनाऐं पट्ट पर लगाई जाती हैं । अत: छात्र छात्राऐं समय-समय पर सूचना पट्ट देखते रहें ।

 

प्रवेश निर्देश

  1. डिप्‍लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दिनांक 01.07.2020 को अधिकतम आयु 45 वर्ष कत्थक नृत्य में होनी चाहिए । अन्य विषयों में आयु की कोई सीमा नहीं है ।
  2. अनुत्‍तीर्ण तथा ड्रॉपर्स विद्यार्थियों को एक्‍स विद्यार्थी के रूप में परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी ।
  3. यदि विद्यार्थी किसी दूसरे विश्‍व विद्यालय, बोर्ड, संस्‍था में अध्‍ययन हैं तथा उसे इस संस्‍था के परीक्षा कार्यक्रम से कोई व्‍यवधान होता है, तो संस्‍थान उत्‍तरदायी नहीं होगा ।
  4. प्रवेश के समय अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को यह घोषणा पत्र भरना होगा कि वे समाज कल्‍याण विभाग से छात्रवृत्ति प्राप्‍त कर रहे हैं अथवा नहीं कर रहे हैं ।
  5. राजस्‍थान संगीत संस्‍थान की मध्‍यमा, विशारद, निपुण 8 वर्षीय पाठ्क्रम राजस्‍थान विश्‍व विद्यालय के स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर परीक्षा के समकक्ष मान्‍य है, किन्‍तु इसके लिये विशारद में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को सीनियर सैकण्‍डरी 10+2 तथा निपुण के विद्यार्थी को बी.ए. की डिग्री के साथ एम.ए. संगीत में प्रवेश योग्‍य है ।
  6. संगीत विशारद उत्‍तीर्ण छात्र बी. ए की डिग्री के एम. ए. संगीत में प्रवेश योग्‍य है ।
  7. संगीत निपुण उत्‍तीर्ण छात्र बी. ए की डिग्री के एम. ए. संगीत के समक्ष है ।
  8. अंकों की पुन: गणना करवाने पर परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन तक प्रवेश लजे सकते हैं ।
  9. विद्यार्थी अन्‍य विश्‍व विद्यालय से डिग्री कोर्स में अध्‍ययनत् रहते हुए भी संगीत संस्‍थान के डिप्‍लोमा कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं ।

विक्‍लांग विद्यार्थी

  1. प्रत्‍येक संकाय में प्रवेश हेतु उपलब्‍ध स्‍थानों में से 3 प्रतिशत स्‍थान विक्‍लांग अभ्‍यार्थियों हेतु आरक्षित रहेंगे ।
  2. स्‍नातकोत्‍तर स्‍तर पर आरक्षण विषयवार होगा । जहां यह संख्‍या एक से भी कम हो , वहा भी भी कम से कम एक स्‍थान आरक्षित रहेगा । विक्‍लांग अभ्‍यार्थी उपलब्‍ध न होने की स्थिति में प्रवेश की अंतिम तिथि को इसे सामान्‍य अभ्‍यार्थियों द्वारा भरा जा सकेगा ।
  3. इस नियतांश में प्रवेश के लिए अभ्‍यार्थी को 3 प्रतिशत अतिरिक्‍त अंकों का लाभ भी दिया जा सकेगाा परन्‍तु उक्‍त लाभी किसी भी अभ्‍यार्थी का नियतांश (कोटा) भरने की पात्रता प्रदान करने हेतु ही देय होगा, योग्यता सूची में उच्‍च स्‍थान प्रदान करने हेतु नहीं  ।
  4. विक्‍लांग अभ्‍यार्थी के लिए इस नियतांश (कोटे) में प्रवेश पाने हेतु विक्‍लांगता प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना अनिवार्य होगा । पुर्नवास केन्‍द्र द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्‍य होगा, किन्‍तु जहा पुनर्वास केन्‍द्र नहीं है वहां सी. एम. एण्‍ड एच. अथवा इसके समकक्ष अधिकृत चिकित्‍सा अधिकारी द्वारा प्रदत्‍त प्रमाण पत्र मान्‍य होगा ।
  5.  राज्‍य सरकार की एम. आर. संख्‍या 1245 दिनांक 10.06.2011 की अनुपालना में नि:शक्‍तजनों / विद्यार्थियों  से किसी प्रकार का प्रवेश शुल्‍क नहीं लिया जायेगा ।

अन्‍य पिछडा वर्ग अभ्‍यार्थी

अन्‍य पिछडा वर्ग अभ्‍यार्थी (बी.सी.) के (चिकनी परत में आने वाले पिछडे वर्ग के छात्रों को छोड कर छात्रों के) प्रवेश हेतु 21 प्रतिशत आरक्षित रहेंगी तथा विक्‍लांग एवं कश्‍मीरी विस्‍थपितों के लिए क्रमश: 3 प्रतिशत एवं 1 सीट का आरक्षण सामान्‍य वर्ग सहित सभी आरक्षित वर्गों में दण्‍डवत होगा । साथ्‍ ही विशेष पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग को आरक्षण क्रमश: 5 एवं 14 प्रतिशत देय होगा ।

 

छात्रवृत्तियां

ललित कला छात्रवृत्ति : राजस्‍थान संगीत संस्‍थान, जयपुर से मध्‍यमा/विशारद  में 60 प्रतिशत या अधिक अंकों से उत्‍तीर्ण हो कर विशारद/निपुण में प्रवेश लेने पर यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती ह। जिन छात्र/छात्रा के अभिभावक आयकर दाता नहीं हैं केवल वे ही छात्र-छात्राऐं इस छात्रवृत्ति के हकदार होंगे ।

समाज कल्‍याण छात्रवृत्ति : समाज कल्‍याण विभाग द्वारा मैट्रिकोत्‍तर छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति , जनजाति के छात्रों को दी जाती हैा निम्‍न दशा में यह देश नहीं होगी ।

(क)   शिक्षा का एक चरण उत्‍तीर्ण करने के पश्‍चात् शिक्षा के उसी चरण में किसी दूसरे विषय में अध्‍ययन करने पर ।

(ख)  पूर्ण कालिक सेवारत छात्र ।

(ग)   अंशकालीन पाठ्क्रमों के लिये देय नहीं है ।

(घ)   दो से अधिक बच्‍चों के लिये नहीं अभिभावक को इसकी घोषणा करनी होगी ।

(ङ)    कोई अन्‍य छात्रवृत्ति  नहीं दी जाती हो ।

 

पुस्‍तकालय

 

पुस्‍तकालय में लगभग 6000 पुस्‍तकें हैं । यहां संगीत विषय की अधिकतम संदर्भ एवं दुर्लभ पुस्‍ताकों का संग्रह है । लगभग समस्‍त घराने एवं राग-रागनियों के संबंध में वांछित सामग्री, उच्‍च स्‍तरीय संग्रह है । संगीत विषय में उच्‍च शिक्षण हेतु पुस्‍तकें भी पुस्‍तकालय में उपलब्‍ध है । संगीत विषय की पत्रिका का लाभ भी पुस्‍तकालय द्वारा दिया जाता है । पुस्‍तकालय निधि की सुरक्षा संधारण एवं सदुपयोग सर्वोपरि है