SPORTS

SPORTS AND GAMES

कॉलेज में आउटडोर खेलों हेतु वालीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, फुटबाल, रग्बी, अमेरिकन फुटबाल, नेट बॉल, कबड्डी,  बैडमिन्टन, बॉल-बेडमिण्टन, बाक्सिंग, वुशु, क्रिकेट तथा एथेलेटिक्स आदि खेलों हेतु पर्याप्त खेल मैदान तथा इनडोर खेलों टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड, बॉक्सिंग, कुष्ती, वेट लिफिटंग, जुडों, बैडमिन्टन आदि हेतु पर्याप्त उपकरण एवं सुविधाएँ उपलब्ध हैं साथ ही महाविद्यालय में जिम्नेजियम कुष्ती मेट की भी व्यवस्था है। विद्यार्थियों के निर्देषन के लिये प्रषिक्षक उपलब्ध हैं। कॉलेज में प्रतिवर्ष अन्तर-संकाय व अन्तर-कक्षा टूर्नामेेंट आयोजित किए जाते हैं। चयनित खिलाड़ियों को सघन प्रषिक्षण देकर अन्तर महाविद्यालय/अन्तर विश्वविद्यालय/अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय/जिला स्तरीय/ राज्य स्तरीय/राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाता है। 


 खेलों में भाग लेने के लिए विद्यार्थी खेलकूद विभाग में अपना नाम पंजीकृत करवाकर संबंधित खेल प्रभारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्हें नियमित प्रषिक्षण में भाग लेना अनिवार्य हैं। महाविद्यालय में हर वर्ष विष्वविद्यालय, अन्तर महाविद्यालय   (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

सत्र 2022-23 में हमारे महाविद्यालय ने राजस्थान विष्वविद्यालय अन्तरमहाविद्यालयी खो खो (महिला व पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया। उक्त दोनो प्रतियोगिता�"ं में महाविद्यालय की टीम ने गोल्ड मैडेल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्तर महाविद्यालय  एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, वेट लिफिटंग, कुष्ती, आदि प्रतियोगिता में भी मैडेल प्राप्त किये। अन्तर महाविद्यालयी क्रासकन्ट्री (10 किलोमीटर) प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय की महिला व पुरूष दोनो टीमों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये।

सत्र 2022-23 में महाविद्यालय के खिलाडियों ने 44 गोल्ड मैडल, 06 सिल्वर मैडल, 06 ब्रान्ज मैडल प्राप्त किये। सत्र 2022-23 में विभिन्न अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 35 छात्रों तथा 25 छात्रा ने अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में राजस्थान विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

सत्र 2022-23 में महाविद्यालय के छात्र दुष्यन्त नरेडा इण्डिया वुडबाल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल तथा छात्रा सीमा चौधरी अन्तर विष्वविद्यालयी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में ब्रान्ज मैडल प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोषन किया। प्रवेश के समय विभिन्न खेल प्रमाण पत्र उपलब्ध होने पर बोनस अंक दिये जाते है। 

Sports & Games Activity