ACHIEVEMENTS

महाविद्यालय की उपलब्धियां सत्र 2019 2020

1. राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर को साफ़ सुथरा किया गया तथा परिसर मे एक छात्र एक वृक्ष  के लक्ष्य के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया

2. राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से गोद लिए गए ग्राम बोरदा के सामाजिक, सांस्कृतिक, शेक्षणिक व पर्यावरणीय विकास हेतु श्रमदान एवं जागरूकता संबंधी कार्य किये गए

3. छात्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु ग्राम बोरदा विकास समिति से नल कनेक्शन लिया गया तथा ख़राब पड़े RO एवं WATER COOLER को सही करवाया गया

4. महाविद्यालय मे छात्र छात्रा�"ं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूटी हुई खिडकियों एवं दरवाजों को सही करवाया तथा खुले स्थानों पर लोहे की जालियां लगवाई

5. महाविद्यालय की सुरक्षा एवं छात्रों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु CCTV कैमरे लगवाए गए

6. महाविद्यालय भवन की सुरक्षा हेतु अस्थाई चोकीदार की व्यवस्था की गई

7. महाविद्यालय मे परीक्षा केंद्र की स्थापना करवाई गई ताकि छात्रों को परीक्षा देने हेतु कोटा न जाना पड़े

8. महाविद्यालय मे 2800 पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय है जिसके माध्यम से छात्र अपने ज्ञान मे वृद्धि कर सकते है

9. गरीब छात्रों की मदद हेतु महाविद्यालय मे सामुदायिक बुक बैंक की स्थापना की गई है जिसमे पूर्व छात्र, शिक्षक तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा पुस्तक दान की जा सकती है

10. महाविद्यालय द्वारा छात्रों को सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी व्याकरण की पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है

11. महाविद्यालय मे निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा�"ं की तैयारी राज्य सरकार के "प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम" के अंतर्गत करवाई जाती है

12. महाविद्यालय मे छात्रों के केरियर परामर्श तथा स्वरोजगार हेतु समय समय पर सेमीनार एवं कार्यशाला�"ं का आयोजन किया गया

13. कोविड-19 महामारी के समय राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा मास्क निर्माण एवं वितरण तथा कोरोना योद्धा�"ं हेतु अल्पाहार की व्यवस्था कि गई साथ ही पेंटिंग, स्लोगन, क्विज आदि प्रतियोगिता�"ं के माध्यम से लोगों को महामारी के विरुद्ध जागरूक किया

14. कोविड-19 महामारी के कारण लागू Lockdown के समय whatsapp के माध्यम से छात्रों को इ-कन्टेन्टइ-लेक्चर उपलब्ध करवाए गए ताकि उनका अध्ययन बाधित न हो

15. जिन विषयों के शिक्षक महाविद्यालय मे उपलब्ध नहीं है उन विषयों की कक्षाएं रेस सेंटर कोटा के माध्यम से लगवाई गई

16. नव नियुक्त सहायक आचार्यों को रेस सेंटर कोटा के माध्यम से शिक्षक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित किया गया

17.महाविद्यालय मे  विधायक कोष द्वारा खेल मैदान का निर्माण, भूमि समतलीकरण तथा तार फेंसिंग का कार्य करवाया गया

18. समाज हित मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 152 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

19. महाविद्यालय के कई छात्रों द्वारा निबंध एवं खेल प्रतियोगिता मे जिला स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त किया