INTRODUCTION

 महाविद्यालय एक परिचय 

              सांगोद महाविद्यालय की स्थापना सन् 2013 में हुई है। इस क्षेत्र में 35  कि.मी. की परिधि में यह एक मात्र राजकीय महाविद्यालय है। यह एक सह शिक्षा महाविद्यालय है। सांगोद कोटा शहर से उत्तर दिशा में 65 किमी की दूरी पर बपावर मार्ग पर स्थित है। दूसरा मार्ग कोटा-अन्ता-सोरसन मार्ग है जो कि लगभग 82 किमी का है। सांगोद भोगोलिक रूप से तीन नदियों से घिरा हुआ है (काली सिंध, उजाड़ व परवन नदी),सांगोद क्षेत्रवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। कृषक वर्ग होने से यहां के अभिभावक इस क्षेत्र में खासकर लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा के अवसरों से वंचित थे जो कमी अब पूरी हुई है। इस महाविद्यालय में सत्र 2013-14 में 100 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था जिसमें 72 छात्राएं व 28 छात्र थेl  इस महाविद्यालय में कला वर्ग के आठ  विषय संचालित है, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गृहविज्ञान, चित्रकला, राजनैतिक विज्ञान, लोक प्रशासन एवं भूगोल। यह महाविद्यालय, महाराज काशीपुरी हिन्दू धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा दिए गये 5 कमरों में आरम्भ हुआ था तथा अपने नवीन भवन में नवम्बर 2016 में स्थानांतरित हो गया । महाविद्यालय  में वर्तमान में 597 विद्यार्थी अध्यनरत है ।